बेटी की होनी थी शादी लेकिन मां बन गई दुल्हन, दामाद से हुआ इश्क और फिर...
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 09:08 PM (IST)

नारी डेस्क: कभी सौतन कभी सहेली की खबरें तो हमने बहुत सुनी है, लेकिन कभी मां को बेटी की सौतन बनते देखा है। अगर नहीं तो अब सुन लीजिए, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आप भी कहेंगे ऐसी मां किसी की ना हो। यहां एक महिला अपनी ही बेटी के मंगेतर के साथ भाग गई, इतना ही नहीं अपने साथ वह बेटी की शादी के लिए बनाए गहने भी ले गई।
यह भी पढ़ें:मोक्ष पाने के लिए भगवान महावीर ने बताए ये 5 सिद्धांत
अलीगढ़ पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अनीता देवी नाम की महिला की बेटी की शादी राहुन नाम के लड़के से 16 अप्रैल को होने वाली थी। शादी से पहले अनीता अपने होने वाले दामाद के साथ चली गई। पुलिस जांच में पता चला कि साथ भागने की गुप्त रूप से योजना बना रहे थे।
यह भी पढ़ें: फूल बंगला में विराजमान हुए ठाकुर बांके बिहारी
पति जितेंद्र ने सुनाई आपबीती
जितेंद्र नाम के व्यक्ति की बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अनीता और होने वाला दामाद राहुल आपस में लगातार फ़ोन पर बात करते थे। वह खुद बेंगलुरु में काम करते हैं और 3 महीने से बाहर थे। उन्हें शक था, लेकिन बेटी की शादी पास थी इसलिए कुछ नहीं कहा। अचानक एक दिन पत्नी और राहुल दोनों फरार हो गए। वह बेटी की शादी के लिए जोड़ा पैसा ₹3.5 लाख रुपये कैश और ₹5.5 लाख के जेवर भी साथ ले गए। इस मामले में पहले उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। जब उन्होंने राहुल को फोन किया, तो उसने कहा, "20 साल हो गए तुम्हारी शादी को। तुम इसे परेशान करते थे। अब उसे भूल जाओ।"
बेटी का दर्द, कम से कम चीजें वापिस चाहिए
जहां बेटी का घर बसना था वहीं मां ने ही शादी से पहले ही सब कुछ उजाड़ दिया। बेटी का इस पर कहना था, "मां और राहुल आपस में फोन पर बात करते थे। मेरी अलमारी से पैसा और जेवर भी ले गए। सुबह 4:30 बजे हमें पता चला।" मां ने हमारे लिए 10 रुपये तक नहीं छोड़े। हमें हमारी चीजें वापस चाहिए – कम से कम वो तो लौटाओ।" इस घटना को देखते हुए यहीं सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब रिश्तों पर भी भरोसा करना गुनाह हो गया है? जहां बेटी की शादी की शहनाई बजनी थी वहीं मां ने उसकी जिंदगी एक झटके में बदल दी। इस घटना ने घर वालों को आर्थिक और मानसिक रूप से तोड़ दिया।