दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर फराह खान ने मारा ताना, बोलीं- सोना तपके ही...

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 01:26 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड में एक बार फिर काम और निजी जीवन के बीच संतुलन (Work-Life Balance) को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है। इसकी शुरुआत तब हुई जब दीपिका पादुकोण ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फ़िल्म स्पिरिट से अलग होने का फ़ैसला किया। खबरों के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने फिल्म के लिए कुछ शर्तें रखीं थीं जैसे कि दिन में केवल 8 घंटे काम करना, बेहतर मेहनताना और फिल्म के प्रॉफिट (मुनाफ़े) में हिस्सा। बताया जा रहा है कि मेकर्स को ये शर्तें मंज़ूर नहीं थीं और इसी कारण उन्होंने दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया। दीपिका के इस फैसले के बाद बॉलीवुड में यह सवाल खड़ा हो गया है क्या एक कलाकार को अपने जीवन में संतुलन बनाए रखने का हक नहीं है?

काजोल और सैफ भी कर चुके हैं समर्थन

दीपिका का यह कदम अकेला नहीं है। इससे पहले भी काजोल और सैफ अली खान जैसे कलाकारों ने काम के घंटों को सीमित करने की वकालत की है। दोनों मानते हैं कि लगातार और लंबे समय तक काम करने से मानसिक और शारीरिक थकान हो जाती है, और इससे कलाकार की निजी ज़िंदगी पर भी असर पड़ता है।

फराह खान का अलग नजरिया

हाल ही में एक व्लॉग के दौरान निर्देशक फराह खान और एक्ट्रेस राधिका मदान के बीच इस विषय पर एक दिलचस्प बातचीत हुई। फराह, राधिका के घर शूटिंग के लिए पहुंची थीं, जहां दोनों के बीच पुराने अनुभवों की चर्चा चल रही थी। राधिका ने बताया कि जब उन्होंने अपने पहले शो मेरी आशिकी तुमसे ही के लिए ऑडिशन दिया था, तो कैमरे के सामने उन्हें बहुत सुरक्षा और आत्मविश्वास महसूस हुआ।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, “मैं एक प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थी, लेकिन जब कैमरे के सामने आई तो लगा कि जैसे स्टेज पर होती हूं। मुझे लगा कि शायद मेरा सिलेक्शन नहीं होगा, लेकिन तीन दिन में मुझे लुक टेस्ट के लिए कॉल आया और फिर दो दिन में ही शो की शूटिंग शुरू हो गई।”

ये भी पढे़ं: 'शादी कर लो बुड्ढी हो रही हो', यूजर्स के कमेंट देख आग बबूला हुईं जरीन खान, दिया मुंह तोड़ जवाब

56 घंटे बिना रुके काम!

फराह ने राधिका से पूछा, "मुझे लगता है कि आपकी शिफ्ट 8 घंटे की नहीं रही होगी?"
राधिका ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं! मेरी शिफ्ट 56 घंटे बिना रुके या 48 घंटे तक लगातार चलती थी।” इस पर फराह ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, “ऐसे टपके ही तो सोना बनता है।” फराह की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर मिलेजुले रिएक्शन आए। कई लोगों ने कहा कि अब समय बदल गया है और कलाकारों को अपनी सीमाएं तय करने का हक है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए मेहनत की कोई सीमा नहीं होती।

PunjabKesari

मां बनने के बाद बदली दीपिका की प्राथमिकता

अब जब दीपिका पादुकोण मां बनने जा रही हैं, तो वह अपने जीवन को थोड़ा धीमा करना चाहती हैं। बताया जा रहा है कि वह अब अपनी निजी ज़िंदगी को प्राथमिकता देना चाहती हैं और इसी कारण वह ऐसी फिल्मों से दूरी बना रही हैं जिनमें लंबे समय तक शूटिंग करनी पड़े।

दीपिका की जगह अब उभरती हुई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फिल्म स्पिरिट में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है। तृप्ति ने हाल ही में कई शानदार किरदार निभाए हैं और अब वह इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बनेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static