महाकुम्भ में बसा अनोखा संसार, अब तक 7 करोड़ 30 लाख लोगों ने किया संगम स्नान
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 06:47 PM (IST)
नारी डेस्क: जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रयागराज शहर में चल रहे महाकुंभ में छठे दिन शाम 4 बजे तक 2.5 मिलियन से अधिक तीर्थयात्री आए। आंकड़ों के अनुसार, महाकुंभ के छठे दिन त्रिवेणी संगम में 1 मिलियन से अधिक कल्पवासियों और 3.5 मिलियन भक्तों ने डुबकी लगाई ।अब तक 73 मिलियन यानी कि 7 करोड़ 30 लाख से अधिक तीर्थयात्री महाकुंभ मेले में आ चुके हैं।
महाकुंभ में संगम स्नान के लिए भारत के हर राज्य से करोड़ों श्रद्धालुओं के अलावा बड़ी संख्या में गंगा किनारे धूनी रमाए साधु संतों का बड़ा अनोखा संसार बसा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और जम्मू से बड़ी संख्या में साधु संत महाकुम्भ पहुंचे हैं। उनका कहना है कि संगम किनारे हम जो राम नाम का जप कर रहे हैं, वो योगी महराज की कृपा से ही संभव हो पाया है।
देशभर से महाकुम्भ नगर में जुटे संतों ने जय श्री राम का उदघोष किया। वहीं संगम पर चारो तरफ हर हर गंगे, बम बम भोले गुंजायमान हो रहा है। महाकुंभ मेले कोई बाबा रबड़ी का प्रसाद दे रहे हैं, तो कोई श्रद्धालुओं को सैर करा रहे हैं। इनके अलावा बंगाली बाबा और बड़े बाबा की अपनी अलग ही निराली बाते हैं। बड़े बाबा पूरे देश में घूम घूम कर सनातन संस्कृति को मजबूत करते हैं।
कई साधु संतों बताते हुए कहा कि उनकी ही कृपा से यहां इतना बड़ा इंतजाम किया गया है। इतने अफसर कर्मचारी और मजदूर यहां तैनात किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए दिन-रात व्यवस्था में लगे हुए हैं। साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 100 में 102 नंबर दिए।
एक अनुमान के अनुसार इस बार महाकुम्भ में 40 करोड़ से 45 करोड़ के बीच श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आ सकते हैं। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का सही आंकलन किया जा सके, इसके लिए योगी सरकार तकनीक के माध्यम से एक-एक श्रद्धालु का हेडकाउंट कर रही है। यह महाकुम्भ ही नहीं, बल्कि किसी भी बड़े आयोजन में दुनिया के अंदर सबसे बड़ा हेडकाउंट है। प्रयागराज में जब भी कुम्भ या महाकुम्भ का आयोजन होता है तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। हालांकि, अब तक इनकी संख्या को काउंट करने की कोई सटीक तकनीक नहीं थी।
इतनी बड़ी संख्या में लोगों की काउंटिंग और ट्रैकिंग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालुओं को ट्रैक करने के लिए मेला क्षेत्र के अंदर 200 स्थानों पर लगभग 744 अस्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जबकि शहर के अंदर 268 स्थानों पर 1107 स्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यही नहीं, 100 से अधिक पाकिर्ंग स्थलों पर 720 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के हेडकाउंट के लिए एआई कैमरों का वृहद स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। यह कैमरे हर मिनट डाटा को अपडेट करेंगे।