काम के बीच मजदूरों को मिलेगा 3 घंटे का ''हीट ब्रेक'', Labour Day पर हुआ ऐलान

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 04:54 PM (IST)

नारी डेस्क: श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण का आश्वासन देते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़े ऐसान किया है।  उनकी सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए नियोक्ताओं को दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे के बीच निर्माण श्रमिकों को तीन घंटे का 'हीट ब्रेक' देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीएम ने निर्माण स्थल पर प्रत्येक श्रमिक और परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच का वादा किया है।
PunjabKesari

श्रम दिवस पर श्रमिकों से बातचीत करते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि केंद्र और दिल्ली की भाजपा सरकारें श्रमिकों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा श्रमिक-हितैषी उपायों को गिनाते हुए कहा- "हमारी सरकार ने 500 क्रेच बनाने की योजना बनाकर कार्यबल में महिलाओं के लिए विशेष उपाय किए हैं, जहां वे अपने बच्चों को दिन की देखभाल के लिए छोड़ सकेंगी और बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ रहेंगे।" श्रम विभाग द्वारा शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रमिकों को सम्मानित करने के लिए करोल बाग में आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में उन्होंने कहा- "हम सार्वजनिक स्थानों और निर्माण स्थलों के पास 3,000 वाटर कूलर भी लगा रहे हैं, ताकि श्रमिक गर्मी से प्रभावी ढंग से निपट सकें।" 

PunjabKesari
सीएम ने बताया कि मजदूर दिवस से पहले दिल्ली सरकार ने श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी में भी बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि श्रमिकों के बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं मिलें। सीएम गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कहा- "भारत के विकास में हमारे श्रमिक भाइयों और बहनों का योगदान सर्वोपरि और सर्वश्रेष्ठ है। आपका समर्पण भारत के विकास रथ को गति प्रदान करता है और विकास और प्रगति की नई संभावनाओं के द्वार खोलता है... आइए, हम सब मिलकर आज यह संकल्प लें कि हम अपने श्रमिकों के सम्मान, अधिकारों और चिंताओं के लिए निरंतर काम करेंगे।" 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static