ब्रेकअप की अफवाहों के बीच सुष्मिता ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की सेल्फी और लिखा-''I love you''
punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 04:09 PM (IST)

बॉलीवुज एक्ट्रेस और मॉडल रोहमन शॉल का रिश्ता किसी से छिपा नही है। सुष्मिता आए दिन ब्वॉयफ्रेंड रोहमन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिससे उनके अफेयर की खबरें खुद ब खुद जाहिर हो जाती है। मगर पिछले कुछ दिनों से अफवाहें फैल रही थी कि इन दोनों को ब्रेकअप हो चुका है जिसकी वजह शायद रोहमन की इंस्टाग्राम स्टोरी भी थी जिसपर उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बातें लिखी हुई थी। बस फिर क्या था उनके ब्रेकअप की खबरे तेजी से वायरल हुईं।
मगर इन अफवाहों के बीच सुमिष्ता ने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ अपनी सेल्फी शेयर सभी को मुंह तोड़ जबाव दिया। जी हां, हाल ही में सुष्मिता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो और उनके ब्वॉयफ्रेंड जिम वियर में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। खास बात तो यह है कि इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, He’s lean...she’s mean 😉😄I love you @rohmanshawl...!
पोस्ट के जरिए रोहमन से अपने प्यार का इजहार कर सुष्मिता ने जाहिर कर दिया है कि अभी भी उनके बीच प्यार व वहीं रिश्ता है। दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। जहां सुष्मिता ने सेल्फी पोस्ट की वहीं इससे पहले रोहमन इंस्टास्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो अपलोड किया था जिसमें वो हाथ में किताब पकड़े हुए हैं। इस किताब पर लिखा था- 'मेरे दिल को आपके साथ घर मिल गया है।' इस वीडियो में सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों के साथ नजर आ रही हैं।हालांकि इस वीडियो में सुष्मिता का चेहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन उनकी बेटियां साफ नजर आ रही हैं।