जिस दिन पहलगाम पर चली गोलियां उसी दिन गौतम गंभीर को भी मिली धमकी, ISIS कश्मीर ने लिखा- I Kill You
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:56 AM (IST)

नारी डेस्क: जहां एक तरफ पूरा देश पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शौक में डूबा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। 'ISIS Kashmir' नाम के संगठन ने उन्हें धमकी भरा मेल भेजा है। यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को धमकी दी गई है। इससे पहले 2022 में भी उन्हें इसी तरह की धमकियां मिली थी जिसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
सूत्र ने कहा कि गंभीर को दो धमकी भरे मेल मिले, जिसके संबंध में राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।सूत्र के अनुसार गंभीर को यह दोनों धमकी भरे ईमेल एक संदिग्ध जीमेल खाते से 22 अप्रैल को मिले। इसी दिन आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या की थी। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने आश्वासन दिया कि गौतम गंभीर को "आईएसआईएस कश्मीर" से मिली कथित जान से मारने की धमकी के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि इस मेल मेंसिर्फ तीन शब्द लिखे गए थे -I kill You। बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और इस मामले में FIR दर्ज करने की शिकायत की। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। भारत हमला करेगा।"
22 अप्रैल को जिस दिन आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी थी, उसी दिन गंभीर को कथित तौर पर दो धमकी भरे ईमेल मिले थे , एक दोपहर में और दूसरा शाम को - दोनों में "आई किल यू" संदेश था। गं बैसरन मैदान में पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 नागरिकों की मौत हो गई, जो 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद सबसे भयावह घटनाओं में से एक है।