Diljit ने बताएं Met Gala 2025 के सख्त नियम, इनविटेशन कार्ड भी किया शेयर
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:25 PM (IST)

नारी डेस्क: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं, जहां वह मेट गाला 2025 में अपने पहले डेब्यू की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पहली बार मेट गाला का आधिकारिक इनविटेशन कार्ड दिखाया।
वीडियो में इनविटेशन कार्ड की खास बातें बताईं
दिलजीत ने वीडियो में मेट गाला कार्ड को बड़े ही मजाकिया अंदाज़ में दिखाया। उन्होंने कहा, “अब मुझे कोई शादी का कार्ड ना भेजे, मेरे पास अब सबसे बड़ा इनविटेशन कार्ड है मेट गाला का!” उन्होंने कार्ड का कवर भी दिखाया और बताया कि इस बार मेट गाला की थीम है – "ब्लैक डैंडीज्म"।
दिलजीत ने कार्ड पढ़ते हुए बताया कि मेट गाला में फोटोग्राफी पूरी तरह से बैन है। मजाक में उन्होंने पंजाबी में कहा “रील नहीं बना सकते।” उन्होंने यह भी बताया कि इनविटेशन सिर्फ एक व्यक्ति के लिए होता है। इसकी तुलना करते हुए उन्होंने कहा, “एक आदमी, एक प्लेट दा हिसाब है।”
ये भी पढ़े: हिंदूवादी संगठनों ने मस्जिद के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
किसके साथ बैठेंगे दिलजीत? इंटरनेशनल सेलेब्स के नाम लिए
दिलजीत ने कार्ड में लिखी सीटिंग डिटेल्स भी शेयर कीं और बताया कि मेट गाला में वह जिन मेहमानों के साथ बैठेंगे उनमें ये नाम शामिल हैं, NBA स्टार लेब्रोन जेम्स, रैपर ASAP रॉकी और मशहूर वोग एडिटर तथा इवेंट की मेन होस्ट अन्ना विंटोर।
फैंस का रिएक्शन – “पहले सरदारजी फैशन आइकन”
दिलजीत के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
एक यूज़र ने लिखा, “मेट गाला में पहले सरदारजी फैशन आइकन होंगे।” कुछ फैंस ने तो उनके ह्यूमर और अंदाज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें कॉमेडी फिल्में भी लिखनी चाहिए। पोस्ट पर ऐसे कई मजेदार और सराहना से भरे कमेंट्स आ रहे हैं।
मेट गाला क्या है? जानिए इस ग्लैमरस इवेंट के बारे में
मेट गाला एक बड़ा और प्रतिष्ठित फैशन इवेंट है, जिसे आधिकारिक रूप से ‘कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट’ कहा जाता है। यह न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होता है और इसका मकसद कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड जुटाना होता है। मेट गाला 2025 की शुरुआत 5 मई से हो चुकी है।
और कौन-कौन इंडियन स्टार्स दिख सकते हैं?
दिलजीत दोसांझ के अलावा इस साल मेट गाला में इन भारतीय सितारों के रेड कार्पेट पर दिखने की उम्मीद है, शाहरुख़ ख़ान, प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवाणी इन सितारों की मौजूदगी से मेट गाला में भारत की चमक और बढ़ सकती है।