कोई 5 इंच और कोई 1 फीट, पार्टनर से इतनी छोटी हैं ये टीवी Actresses
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 04:35 PM (IST)

टीवी सीरियल की कई ऐसी स्टार्स हैं जिन्होंने अपने को-स्टार से शादी की और कई बहुत जल्दी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इन सारे स्टार्स की जोड़ियां वैसे तो बहुत खूबसूरत है लेकिन इनकी हाइट में काफी डिफ्रैंस है। इनमें से कुछ तो अपने पार्टनर से 1 फीट और कई आधा फीट छोटी हैं लेकिन फिर भी ये एक दम परफैक्ट कपल लगते हैं। आइए जानिए ऐसे ही कुछ टीवी कपल्स के बारे में
1. दिव्यंका त्रिपाठी-विवेक दहिया
ये है मोहब्बतें की इशिता यानि दिव्यंका त्रिपाठी की शादी अपने ही को-स्टार विवेक दहिया से पिछले साल जुलाई में हुई। इन दोनों की हाइट में काफी अंतर है। एक तरफ जहां दिव्यंका की हाइट 5.5 फीट है वहीं विवेक 5.11 फीट है।
2. रूबिना दिलायक-अभिनव शुक्ला
छोटी बहू सीरियल से मशहूर हुई रूबिना दिलायक अपने पार्टनर अभिनव शुक्ला से काफी छोटी है। रूबिना की हाइट 4.11 फीट है और अभिनव का कद 6 फीट है।
3. कीर्ति गायकवाड़-शरद केलकर
इन दोनों की शादी 2005 में हुई थी और दोनों एक दम परफैक्ट कपल हैं। एक तरफ जहां कीर्ति की हाइट 5.4 फीट है वहीं शरद की हाइट 6.1 फीट है।
4. मौनी रॉय-मोहित रैना
देवों के देव महादेव के मोहित रैना की हाइट 5.11 फीट है और वहीं मौनी 5.6 फीट है।
5. देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी
इन दोनों के कद में 5 इंच का डिफ्रैंस है। देबिना का कद 5.6 फीट और गुरमीत की हाइट 5.11 फीट है।
6. संजीदा शेख-आमिर अली
संजीदा शेख की हाइट 5.4 फीट है और अामिर अली 5.9 फीट हैं।