इन 5 राशियों के लोग हैं हनुमान जी के प्रिय, हर मुश्किल से करते हैं बचाव
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:02 PM (IST)

नारी डेस्क: हनुमान जी, जिन्हें कलियुग के जीवित देवता कहा जाता है अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। उनका आशीर्वाद जिसके जीवन में आ जाए, उसका जीवन संकटों से मुक्त और सफलताओं से भर जाता है। मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह का संबंध भी हनुमान जी से है और यह ग्रह मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामी माना जाता है। इसी कारण से इन राशियों पर हनुमान जी की विशेष कृपा मानी जाती है। आइए जानते हैं उन 5 राशियों के बारे में, जिन पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है।
मेष राशि – साहस और आत्मविश्वास से भरपूर
मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह होते हैं और मंगल का सीधा संबंध हनुमान जी से है। इस राशि के लोग साहसी, आत्मविश्वासी और बुद्धिमान होते हैं। हनुमान जी की भक्ति करने से इन्हें जीवन में खूब सफलता, धन, और शांति प्राप्त होती है। इनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती और जो भी समस्याएं आती हैं, हनुमान जी उन्हें दूर कर देते हैं। मेष राशि के लोग सच्चे दिल वाले और मददगार स्वभाव के होते हैं।
सिंह राशि – कम उम्र में मिलती है सफलता
सिंह राशि के जातकों पर भी हनुमान जी की विशेष कृपा मानी जाती है। इन लोगों को जीवन में कम उम्र में ही सफलता प्राप्त हो जाती है। ये बहुत मेहनती, धार्मिक और दयालु स्वभाव के होते हैं। हनुमान जी के प्रति इनका विश्वास गहरा होता है और ये सच्चे मन से उनकी आराधना करते हैं। बजरंगबली की कृपा से इनके सभी रुके हुए कार्य पूरे हो जाते हैं और धन की भी कोई कमी नहीं रहती।
ये भी पढ़े: शास्त्र के अनुसार श्राद्ध कौन कर सकता है बेटा या बेटी, जानें धार्मिक मान्यता
वृश्चिक राशि – कई स्रोतों से होती है आय
वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल हैं, इसलिए इस राशि के जातकों पर भी हनुमान जी की विशेष कृपा मानी जाती है। इनके जीवन में धन, सुख और समृद्धि की कोई कमी नहीं होती। हनुमान जी की कृपा से इन्हें एक से अधिक आय के स्रोत प्राप्त होते हैं। ये लोग व्यापार और करियर में खूब नाम कमाते हैं। इनकी जिंदगी सामान्य से ज्यादा सुखद और स्थिर होती है। बजरंगबली इनके हर कार्य में साथ देते हैं।
मकर राशि – जीवन की सभी समस्याएं होती हैं दूर
मकर राशि, मंगल ग्रह की उच्च राशि मानी जाती है। इस राशि के लोग यदि किसी संकट या परेशानी में हों, तो सच्चे मन से हनुमान जी का ध्यान करें। हनुमान जी की कृपा से उन्हें बेहतर अवसर मिलते हैं और जीवन की परेशानियां अपने आप समाप्त हो जाती हैं। किसी भी बड़े फैसले से पहले यदि ये लोग बजरंगबली का नाम लें, तो उन्हें सकारात्मक फल मिलते हैं।
कुंभ राशि – शनिदेव और हनुमान जी दोनों की कृपा
कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव हैं। जिन जातकों की यह राशि होती है, और जो नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करते हैं, उन्हें हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव की भी कृपा प्राप्त होती है। इस राशि के लोगों को जीवन में सुख, समृद्धि और उन्नति मिलती है। हनुमान जी की कृपा से शनिदेव इन जातकों को परेशान नहीं करते। इनके लिए यह सलाह दी जाती है कि ये लोग रोज सुबह स्नान कर हनुमान चालीसा का पाठ करें, जिससे उनका जीवन संकटमुक्त और शांतिपूर्ण बना रहे।
यदि आपकी राशि भी मेष, सिंह, वृश्चिक, मकर या कुंभ है, तो यह आपके लिए शुभ संकेत है। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए नियमित रूप से हनुमान चालीसा, संकट मोचन स्तोत्र, या बजरंग बाण का पाठ करें।