इस एक्ट्रेस के साथ सुप्रीम कोर्ट में हुई छेड़छाड़, जज के सामने ही Lawyer करता रहा गंदी हरकत
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 03:54 PM (IST)

नारी डेस्क: बिग बॉस फेम अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया अपनी पहली पंजाबी फिल्म‘शौंकी सरदार'के जरिये फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में निमृत ने बब्बू मान और गुरु रंधावा के साथ काम किया है। अब हाल ही में उन्होंने अपने दर्दनाक अनुभव के बारे में बताया, जब वह लॉ की पढ़ाई कर रही थी। 'छोटी सरदारनी' ने बताया कैसे सुप्रीम कोर्ट के अंदर उनसे छेड़छाड़ हुई थी।
निमृत कौर अहलूवालिया ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी दर्दनाक कहानी का जिक्र किया। एक्ट्रेस ने कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान एक वरिष्ठ वकील ने मेरे साथ छेड़छाड़ की थी। मैं कॉलेज के तीसरे साल में थी और उस दौरान एक हाई-प्रोफाइल केस की सुनवाई के लिए मैं कोर्ट गई थी.’। उन्होंने बताया कि- कोर्ट रूम पूरा भरा हुआ था और वहां जज भी मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद वकील ने उसके साथ छेड़छाड़ की। वह और लड़कियों के साथ भी ऐसा कर चुका था।
निमृत ने कहा, ' जब मैं कोर्ट में खड़ी थी तो मैंने पहले अपने बट पर किसी का हाथ महसूस किया। मुझे लगा कि मैं बहुत ज़्यादा सोच रही हूं, मैंने पीछे देखा और वह सीधे सामने देख रहा था, मुझे पहचान भी नहीं रहा था लेकिन फिर भी वो करता रहा।' उन्होंने बताया- 'मैं दूसरी जगह चली गई। वह मेरे पीछे आया। उसने मेरे हाथ को छुआ, फिर मेरे बट्स को फिर से छुआ। मेरी आंखों से आंसू बह निकले। पास में खड़ी एक वरिष्ठ महिला वकील ने मेरीपरेशानी को देखा। जब मैंने उसे बताया कि इस आदमी ने छेड़छाड़ की है तो उन्होंने तुरंत मुझे बाहर निकाला, उस आदमी को थप्पड़ मारा और अधिकारियों को बुलाया।निमृत ने कहा कि- मैं उस पर केस दर्ज करना चाहती थी, लेकिन बाद में उसने मुझसे लिखित में माफी मांगी थी।