शान से जीने वाले मुकेश अंबानी कुक को देते है लाखों सैलरी, जानिए ऐसा क्या बनाते है खास

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 11:45 AM (IST)

रिलायंस इंडस्ट्री के CMD मुकेश अंबानी अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है। अब सोचने वाली है कि अंबानी के घर में कुक का कैसा लाइफस्टाइल जीते होंगे? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश अंबानी के एंटीलिया में करीब 600 नौकर काम करते हैं और सभी ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीते हैं। बात सैलरी की करें तो चाहे मुकेश अंबानी का ड्राइवर हो या कुक, सभी को 2 लाख रुपए प्रति महीने सैलरी दी जाती है। 

 

- मुकेश अंबानी के स्टाफ को दी जाती है खास सुविधा

हालांकि, उनके घर में नौकरी करना इतना आसान नहीं है। उनका नौकर बनने के लिए भी कसौटियों से गुजरना पड़ता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी के यहां काम करने वाले सभी स्टाफ मेंबर्स सैलरी के साथ ही इंश्योरेंस और एजुकेशन अलाउंस भी देते हैं। इतना ही नहीं, उनके स्टाफ के बच्चे तक विदेश में पढ़ते है।

 

- खाना सादा बनाने के बाद भी मिलती है कुक को मोटी सैलरी

आप सोच रहे होंगे कि लाखों की सैलरी लेने वाला कुक डिशेज भी 56 प्रकार की बनाता होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं क्योंकि अंबानी फैमिली बिल्कुल सादा खाना खाती हैं।जैसे कि मुकेश अंबानी शुद्धा शाकाहारी है तो उनके लिए खाना भी उसी हिसाब से तैयार किया जाता है। मुकेश अंबानी को गुजराती खाना काफी पसंद है। उनकी फेवरेट डिश इडली सांबर भी अक्सर तैयार की जाती है। जबकि अनीता को एग व्हाइट ऑमलेट पसंद हैं तो उनके लिए स्पैशल यहीं तैयार होता है। जबकि वो चुंकदर का जूस भी पसंद करती है। 

 

- अंबानी फैमिली का स्टाफ के साथ कैसा है व्यवहार 

खास बात है कि खुद भी कुकिंग करते है। वो कभी-कंभार खुद भी खाना बना लेते है, इसके अलावा अगर उनके घर में कोई सबसे अच्छा खाना बनाता है तो वो उनकी बेटी ईशा अंबानी है जिसका जिक्र खुद नीता ने एक इंटरव्यू में किया था। तो भई, अब तो आप समझ ही गए होंगे कि अंबानी के घर में काम करने वाली नौकरों की भी चांदी ही चांदी है। सादा सा खाना बनाकर ही कुक लाखों की सैलरी ले लेते है। बात अगर मुकेश अंबानी और नीता के व्यवहार की करें तो नौकरों को भी फैमिली की तरह ट्रीट करते है। सिर्फ घर के नौकरों के साथ व्यवहार अच्छा है बल्कि वो अपनी कंपनी में काम करने वाले स्टाफ के साथ भी काफी नरमी से पेशाते है। 

 

बात प्रॉपर्टी की करें तो उनके पास करोड़ों अरबों की प्रॉपर्टी है जिसमें से उनका घर एंटीलिया भी हैं जिसकी कीमत करीब 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर बताई जाती हैं यानी उनके इस घर की कीमत करीब 150 अरब रुपए है। इसके अलावा उनके पास करोड़ों की कारें और 6 अरब रुपए का याच है। तो लाजिमी है कि शान से रहने वाले अंबानी के नौकर भी शान से जीते होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static