वीडियो वायरल: ट्रैफिक सिपाही बना मसीहा, हार्ट अटैक से जूझ रहे शख्स की CPR देकर बचाई जान
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:13 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तेजी और समझदारी ने एक शख्स की जान बचा ली। मंगलवार दोपहर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया, लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों ने बिना देरी किए सीपीआर (CPR) देकर उसकी जान बचा ली। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग पुलिस की इस बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।
क्या हुआ था हादसे के वक्त?
घटना मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास की है। यहां मदन कुमार नामक एक व्यक्ति लॉ कॉलेज की प्रचार वैन चला रहे थे। मदन कुमार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के ज्वालापुर गांव के रहने वाले हैं। अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और वाहन का नियंत्रण खो बैठने से उनकी वैन डिवाइडर से जा टकराई। हादसा देखकर आसपास लोगों की भीड़ लग गई और अफरा-तफरी मच गई।
कौन बने मसीहा?
घटना के समय ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात मुख्य आरक्षी (हेड कॉन्स्टेबल) राजपाल और सिपाही सोनवीर सिंह मौके पर मौजूद थे। जैसे ही उन्होंने हालात देखे, बिना वक्त गंवाए उन्होंने मदन कुमार को सड़क पर ही CPR देना शुरू कर दिया। उनकी तुरंत प्रतिक्रिया और CPR तकनीक के सही इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में मदन कुमार की सांसें लौट आईं।
मुरादाबाद: गाड़ी ड्राइव करते चालक को आया हार्ट अटैक. मौके पर मौजूद ट्रैफ़िक पुलिस के सिपाही ने
— Priya singh (@priyarajputlive) July 16, 2025
CPR देकर बचाई जान. अब वीडियो हो रहा वायरल. pic.twitter.com/07JEWaP3cb
ये भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार को लगा गहरा सदमा, पिता ने दुनिया को कहा अलविदा... हैदराबाद में ली अंतिम सांस
समय पर मिला इलाज, हालत स्थिर
जान बचने के बाद मदन कुमार को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अगर उन्हें समय पर CPR नहीं दी जाती, तो उनकी जान जाना तय थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
इस बहादुरी और इंसानियत के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल ने दोनों पुलिसकर्मियों को 5-5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। वहीं, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सिपाहियों को पहले से CPR की ट्रेनिंग दी गई थी, और यह घटना इस ट्रेनिंग की अहमियत को साबित करती है।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग दोनों पुलिसकर्मियों की जमकर सराहना कर रहे हैं। जहां अक्सर पुलिस की आलोचना होती है, वहीं इस घटना ने यह साबित किया कि वर्दी में इंसानियत भी जिंदा है।
अगर समय पर सही कदम उठाया जाए, तो किसी की जान भी बचाई जा सकती है। यह घटना पुलिसकर्मियों की सूझबूझ और प्रशिक्षण का बेहतरीन उदाहरण है, जिससे कई लोगों को CPR जैसी लाइफ सेविंग तकनीक के महत्व को समझने का मौका मिला है।