आम नहीं राज घराने की बेटी है Manisha Koirala, छोटा भाई भी Bollywood Actor

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 06:21 PM (IST)

मनीषा कोइराला 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी है लेकिन उनके चाहने वाले बहुत से फैंस ये नहीं जानते कि मनीषा एक बड़े नामी खानदान की बेटी हैं और भारत की नहीं बल्कि नेपाल की रहने वाली हैं। चलिए कुछ इंडस्ट्रिंग बातें आपको बताते हैं।

राज घराने से ताल्लुक रखती हैं मनीषा कोइराला

16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में एक हिंदू परिवार में जन्मी मनीषा  एक राज घराने से ताल्लुक रखती हैं लेकिन फिर भी उनका बचपन बेहद साधारण माहौल में बीता । मनीषा की कोई बहन नहीं है बल्कि एक छोटे भाई हैं सिद्धार्थ कोइराला और वह भी एक्टर है। यह बात शायद आपको अभी तक पता नहीं होगी। हालांकि मनीषा के पिता प्रकाश कोईराला नेपाल सरकार में मिनिस्टर रहे हैं और पूर्व पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं जबकि दादा बीपी उर्फ बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला, नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और कोइराला परिवार का बनारस से खास रिश्ता रहा है। मनीषा कोइराला ने बचपन में बनारस के बसंत कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई की थी और फिर आगे की पढ़ाई के लिए  दिल्ली में आर्मी पब्लिक स्कूल आ गई थीं। हायर स्टडीज के लिए वह न्यूयॉर्क गई और वहां उन्होंने फिल्म निर्माण में डिप्लोमा हासिल किया। मनीषा के दादा ने ही उन्हें  नानी के पास बनारस भेज दिया था। उनकी ग्रैंड मदर भरतनाट्यम व मणिपुरी डांसर थीं जबकि मां कथक डांसर। उनके घर पर शास्त्रीय गीत-संगीत का अच्छा-खासा माहौल था और तीन साल की उम्र से ही उन्हें अलग-अलग विधाओं में नृत्य सिखाया जाने लगा था। इसलिए शास्त्रीय संगीत, नृत्य, किताबें, साहित्य, दर्शनशास्त्र, ये सभी उनकी परवरिश का हिस्सा रहे।

PunjabKesari

डॉक्टर बनना चाहती थी एक्ट्रेस

वैसे मनीषा डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन मॉडलिंग ने फिल्मी दुनिया के दरवाजे उनके लिए खोल दिए। उन्होंने फिल्म सौदागर से एंट्री ली और उनके साथ दिग्गज कलाकार नजर आए थे। ये पहली ही फिल्म उनकी ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद मनीषा ने 'क्रिमिनल', 'बॉम्बे', 'दिल से', 'अकेले हम अकेले तुम', 'मन', 'खामोशी', 'गुप्त', 'कच्चे धागे', 'तुलसी', 'प्रस्थानम' जैसी कई सफल फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है और गैर-फिल्मी परिवार से होने के बावजूद वह कामयाब रही और अब संजू मूवी और वेब सीरिज में नजर आ रही हैं। फिल्म अग्निसाक्षी और खामोशी में मनीषा ने अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस कर दिया था।

PunjabKesari

कैंसर की चपेट में  आ चुकी थी मनीषा

इतने साल मनीषा इंडस्ट्री से दूर रही, दरअसल वह कैंसर की चपेट में आ गई थी। उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवाया और ओवेरियन कैंसर को हराया लेकिन पर्सनल लाइफ में रिलेशनशिप को लेकर वह सक्सेसफुल नहीं रही। मनीषा ने साल 2010 में नेपाली उद्योगपति सम्राट दहल के साथ शादी की थी हालांकि शादी के दो साल बाद यानी 2012 में दोनों का तलाक हो गया। मनीषा कोइराला का कोई बच्चा नहीं है।

PunjabKesari

खैर, उसके बाद मनीषा ने ना शादी की और ना ही उनके रिलेशनशिप की बात सामने आई। मनीषा कोइराला की कुल संपत्ति की बात करें तो सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री मनीषा कोइराला की कुल संपत्ति $20 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹165 करोड़ होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static