फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका: लोकप्रिय अभिनेता का निधन, चिरंजीवी समेत कई स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 11:15 AM (IST)

नारी डेस्क: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और बहुमुखी अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 83 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से पूरे साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इंडस्ट्री के तमाम बड़े कलाकार और नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
कोटा श्रीनिवास राव कौन थे?
कोटा श्रीनिवास राव एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता थे, जिन्होंने चार दशकों तक तेलुगू सिनेमा सहित कई भाषाओं की फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता। उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया और हर तरह के किरदार निभाए , चाहे वह कॉमेडी हो, विलेन का रोल हो या फिर एक सशक्त सहायक भूमिका।
Grew up watching him, admiring him, and learning from every performance.
— Ravi Teja (@RaviTeja_offl) July 13, 2025
Kota Babai was like family to me, I cherish the lovely memories of working with him.
Rest in peace, Kota Srinivasa Rao garu 🙏Om Shanti.
चिरंजीवी ने जताया शोक
टॉलीवुड के मेगास्टार चिरंजीवी ने कोटा श्रीनिवास राव को याद करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा "कोटा श्रीनिवास राव गरु के निधन की खबर बेहद दुखद है। मैंने और उन्होंने एक साथ फिल्म 'प्रणाम खरीदु' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अलग-अलग और यादगार किरदार निभाए। उनका हर रोल अलग और मनोरंजन से भरपूर होता था। चिरंजीवी ने आगे कहा कि कोटा श्रीनिवास राव ने हर वह किरदार निभाया जिसे सिर्फ वही निभा सकते थे, चाहे वो मजाकिया हो या डरावना विलेन।
— Mohmmead Ali (@MohmmeadAl56740) July 13, 2025
ये भी पढ़ें: दुखद खबर: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस पर पति ने चाकू से हमला कर... हत्या की कोशिश
रवि तेजा की भावुक श्रद्धांजलि
एक्टर रवि तेजा ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया और कोटा राव को याद किया। उन्होंने लिखा "मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं, उनके अभिनय से बहुत कुछ सीखा है। कोटा बाबाई मेरे लिए परिवार जैसे थे। उनके साथ बिताए गए पल और फिल्मों की शूटिंग की यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।"
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कोटा श्रीनिवास राव ने अपने अद्वितीय अभिनय से लाखों दिलों को छुआ। फिल्म इंडस्ट्री में उनका योगदान अविस्मरणीय है। लगभग चार दशकों तक उन्होंने सिनेमा की सेवा की और हर किरदार को जीवंत किया। उनके जाने से इंडस्ट्री को बड़ी क्षति हुई है।"
फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका
कोटा श्रीनिवास राव के निधन से पूरी साउथ इंडस्ट्री गमगीन है। उनके जैसे कलाकार बहुत कम होते हैं जो हर किरदार में जान फूंक देते हैं। वह सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि अभिनय की पाठशाला थे।
The irreplaceable actor, Kota sir 💔🙏🏽
— poorna_choudary (@poornachoudary1) July 13, 2025
Miss you, sir 🙏🏽#KotaSrinivasaRao#RIPKotaSrinivasaRao pic.twitter.com/pwF86wPmTB
उनकी कला, उनकी आवाज़ और उनका अंदाज़ सदैव सिनेप्रेमियों के दिलों में ज़िंदा रहेगा। कोटा श्रीनिवास राव को भावभीनी श्रद्धांजलि।