‘पंचायत’ के दामाद का आया हार्ट अटैक, अस्पताल के बिस्तर से बोले- जिंदगी बहुत छोटी है
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 05:52 PM (IST)

नारी डेस्क: फिल्म जगत से एक बेहद बड़ी खबर सामने आई। 'पंचायत' सीरीज से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर आसिफ खान को अचानक हार्ट अटैक आ गया, गनीमत यह रही कि वह खतरे से बाहर हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई है। अब एक्टर ने खुद अपना हेल्थ अपडेट सांझा किया है।
पंचायत के नाराज जमाई राजा का रोल प्ले करने वाले एक्टर आसिफ खान की हालत के बारे में जानकर फैंस और मनोरंजन जगत सदमे में हैं। सूत्रों के अनुसार आसिफ खान की हालत अब स्थिर है, उनकी हालत में सुधार हो रहा है और इलाज का उन पर अच्छा असर हो रहा है।' उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पातल की छत की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- पिछले 36 घंटों में ये एहसास हुआ कि आखिर जिंदगी कितनी छोटी होती है।
एक्टर ने आगे लिखा- एक ही पल में सबकुछ बदल जाता है, मुझे भी ये सब एहसास हुआ। हमेशा अपने चाहने वालों का सम्मान करें उनके साथ समय बिताएं और उन्हें खुशी दें, जिंदगी एक तोहफा है और हमें सब भाग्यशाली हैं। 'मिर्जापुर', 'पाताल लोक' और कई फेमस वेब सीरीज में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर आसिफ के जल्द से जल्द ठीक होने की फैंस दुआ कर रहे हैं।