अनन्या पांडे ने छोटी ड्रेस पर खर्च किए 50 हजार, फिर बिकिनी में दिखाया ग्लैमर, फैंस हुए दीवाने

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 11:50 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की फैशन आइकॉन अनन्या पांडे ने ग्रीस में अपने वेकेशन के दौरान कई स्टाइलिश लुक्स दिखाकर सबका ध्यान खींचा। मिनी ड्रेस से लेकर बिकिनी तक, हर आउटफिट में उन्होंने ग्लैमर बिखेरा।

50 हजार की बेबी पिंक ड्रेस में दिखी रॉयल स्टाइल

अनन्या ने बेबी पिंक कलर की छोटी ड्रेस पहनी, जिसमें उन्होंने करीब 50,700 रुपये खर्च किए। इस ड्रेस की पतली स्ट्रैप्स, स्कूप नेकलाइन और शिमरी सीक्वेंस वर्क ने उनका लुक बेहद एलिगेंट बना दिया स्टाइलिश टॉप और हाई-वेस्ट मिनी स्कर्ट का कॉम्बिनेशन सफेद फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी वाले टॉप के साथ हाई-वेस्ट मिनी स्कर्ट पहनकर अनन्या ने स्टाइलिश अंदाज दिखाया। फ्रिंज डिज़ाइन ने उनके लुक को और भी खास बनाया।

PunjabKesari

बिकिनी लुक में दिखाया जबरदस्त टशन

अनन्या ने हॉल्टर नेकलाइन वाली ब्रालेट और मैचिंग बॉटम पहनी, जिसमें सनग्लासेस के साथ उनका लुक और भी शानदार लग रहा था। नारंगी स्कार्फ ने उनके बिकिनी लुक में चार-चांद लगा दिए। कोको बीच सेट में कट स्लीव्स वाला टॉप और हाई-वेस्ट शॉर्ट्स पहनकर अनन्या ने बीच लुक को पूरी तरह परफेक्ट बनाया, जो फैंस को बेहद पसंद आया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों से: कैसे बनी बनारसी सिल्क साड़ी भारत की शान?

फैंस की दिल जीतने वाली फैशन क्वीन

अनन्या ने अपने हर लुक से फैशन की नई मिसाल कायम की है। उनके स्टाइलिश वेकेशन लुक सोशल मीडिया पर छा गए हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

PunjabKesari

अगर आप भी चाहते हैं ग्लैमरस लुक, तो अनन्या के स्टाइल से लें प्रेरणा।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static