बॉबी डार्लिंग ने खोले इंडस्ट्री के कड़वे सच: बोलीं- मैं सुशांत की तरह सुसाइड न कर लूं
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 04:39 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉबी डार्लिंग ने हाल ही में एक टीवी शो में अपनी जिंदगी की मुश्किलों और संघर्षों को खुलकर बयां किया। उन्होंने बताया कि जब कपिल शर्मा संघर्ष कर रहे थे, तब वे उनका नाम लेकर बात करते थे, लेकिन आज उन्हें काम के लिए भीख मांगनी पड़ रही है। बॉबी ने कहा, “मैं कपिल शर्मा के पैर पकड़कर भीख मांग रही हूं, छोटे से छोटे रोल के लिए भी विनती कर रही हूं, लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही।”
बॉबी ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव पर भी चर्चा की। बताया कि पापा की मिली सेंट्रल बैंक की नौकरी छोड़ दी क्योंकि सैलरी कम थी। फिल्मों में शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर अचानक काम बंद हो गया। मजबूरी में उन्होंने कई बड़े नामों से काम मांगने की कोशिश की, जिसमें कपिल शर्मा और एकता कपूर भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “कई ऐसे लोग हैं जो मेरे साथ स्ट्रगल कर रहे थे, आज वही मेरे रोल निभा रहे हैं। कपिल के शो में मेरे गेटअप की नकल करते हैं, लेकिन मुझे काम नहीं देते।” बॉबी ने एकता कपूर से भी अपील की कि उन्हें काम दें क्योंकि वे डिप्रेशन में हैं और खुद को सुशांत सिंह राजपूत जैसी स्थिति में नहीं देखना चाहतीं।
बॉबी डार्लिंग का यह बयान फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकारों की मुश्किलों को उजागर करता है, जहां संघर्ष के बाद भी कई बार कलाकारों को काम नहीं मिलता। उनका कहना है कि अब वे मुंबई छोड़ दिल्ली आ गई हैं और काम की तलाश में हैं।