लोगों को न्याय दिलाने वाली के साथ हुआ अन्याय, सुप्रीम कोर्ट की वकील को पति ने दी दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 05:16 PM (IST)

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-30 में रहने वाली एक महिला वकील का शव रविवार को उसके मकान के बाथरूम में लहूलुहान अवस्था में मिला। मृतका की पहचान रेणु सिन्हा के तौर पर की गई है और वह उच्चतम न्यायालय में वकालत करती थी, इस घटना के बाद पति फरार हो गया था जिसे अब काबू कर लिया गया है।
मृतका के भाई ने अपने जीजा पर हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए नोएडा सेक्टर-20 थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक 61 वर्षीय रेणु सेक्टर-30 के डी ब्लॉक स्थित कोठी में पति नितिन नाथ सिन्हा के साथ रहती थी और उनका बेटा अमेरिका में रहता है। रेणु के भाई ने रविवार को कई बार फोन कॉल किया लेकिन जवाब नहीं आने पर अपने साथी के साथ बहन के घर आया जहां पर ताला लगा था, लेकिन लाइट जल रही थी। अनहोनी की आशंका के मद्देनजर भाई ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई तो रेणु का शव बाथरूम में लहुलुहान अवस्था में मिला। रेणु के भाई ने आरोप लगाया कि उनका जीजा उनकी बहन को प्रताड़ित करता था। मृतका के भाई का कहना है कि उसने जब जीजा को फोनकॉल किया तो उसने बताया कि वह लोधी रोड (दिल्ली) इलाके में है और उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है।
दरअसल इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कोठी के स्टोर रूम में जाकर छिप गया था। देर रात करीब 3:00 बजे पुलिस ने स्टोर से उन्हें बाहर निकाला। पति नितिन सिन्हा पर आरोप है कि वह अपनी कोठी बेचकर विदेश भागना चाहता था। महिला वकील इसका विरोध कर रही थी, ऐसे में उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटा दिया। उसने पुलिस के पहुंचने से पहले काफी सबूत हटा दिए थे। जब तक वह सारे सबूत साफ कर पाता तब तक पुलिस को हत्या की जानकारी मिल गई थी।