कानूनी पचड़े में बुरी तरह फंसी मलाइका अरोड़ा, कोर्ट ने फटकार लगाते हुए दी Last Warning

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 12:22 PM (IST)

नारी डेस्क: यह देखते हुए कि अभिनेता मलाइका अरोड़ा 2012 के एक होटल विवाद मामले में गवाह के रूप में पेश होने में विफल रहने के कारण "जानबूझकर" कानूनी कार्यवाही से बच रही थीं, मुंबई की एक अदालत ने उन्हें आखिरी मौका दिया और गैर-जमानती वारंट जारी करने की चेतावनी दी। अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी होने के कुछ दिनों बाद 29 अप्रैल को पेश नहीं होने पर अदालत नाराज थी। 

PunjabKesari
अदालत ने कहा कि अरोड़ा, अपने खिलाफ जारी किए गए सम्मन के बारे में जानकारी होने के बावजूद, "जानबूझकर" अदालती कार्यवाही से बच रही थीं। अरोड़ा 22 फरवरी, 2012 को खान के साथ पांच सितारा होटल में भोजन करने वाले लोगों के समूह का हिस्सा थीं, जब कथित घटना हुई थी। अदालत ने पहले ही अभिनेत्री के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया था और उन्हें 29 अप्रैल को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। हालांकि, जब अरोड़ा अदालत में पेश नहीं हुईं, तो मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के एस झंवर ने मंगलवार को पाया कि उनका प्रतिनिधित्व करने वाला एक वकील अदालत में मौजूद था। 

PunjabKesari
अदालत ने कहा- "जानकारी के बावजूद, वह (अरोड़ा) जानबूझकर अदालती कार्यवाही से बचने की कोशिश कर रही हैं।" अभिनेत्री को आखिरी मौका देते हुए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को तय की और कहा कि अगर वह  उस दिन अदालत में पेश नहीं होती हैं, तो गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा। अदालत ने सबसे पहले 15 फरवरी को अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। 8 अप्रैल को उनके पेश न होने पर इसे फिर से जारी किया गया। एनआरआई व्यवसायी इकबाल मीर शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सैफ अली खान और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब झगड़ा हुआ, तब अभिनेता के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर, उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और कुछ पुरुष मित्र होटल में मौजूद थे। 

PunjabKesari
पुलिस के अनुसार, जब शर्मा ने अभिनेता और उनके दोस्तों की शोरगुल भरी बातचीत का विरोध किया, तो सैफ ने कथित तौर पर उन्हें धमकाया और बाद में शर्मा की नाक पर मुक्का मारा, जिससे उनकी नाक टूट गई। एनआरआई व्यवसायी ने सैफ और उनके दोस्तों पर अपने ससुर रमन पटेल को पीटने का भी आरोप लगाया। दूसरी ओर, सैफ ने दावा किया है कि शर्मा ने भड़काऊ बयान दिए और उनके साथ मौजूद महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके कारण हंगामा हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static