श्रद्धालु कर रहे थे पूजा... तभी हुआ ज़ोरदार धमाका! मंदिर की दीवार गिरने से 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 04:58 PM (IST)

नारी डेस्क: बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में एक दुखद हादसा हुआ। सिम्हाचलम में स्थित प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर के परिसर में एक पुरानी दीवार भारी बारिश के कारण गिर गई। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। इसके अलावा कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण मंदिर की एक पुरानी दीवार कमजोर हो गई थी। बुधवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे, तभी अचानक दीवार गिर गई और कई लोग उसके मलबे के नीचे दब गए।
Saddened by the loss of lives including those of women in a wall collapse incident in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. My thoughts and prayers are with the grieving families. May the injured recover soon.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 30, 2025
राहत और बचाव कार्य
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह लापरवाही का मामला था या सिर्फ प्राकृतिक आपदा का असर।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
इस दर्दनाक घटना पर देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर लिखा- "आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दीवार गिरने की दुखद घटना में महिलाओं सहित कई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। यह सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।
Saddened by the loss of lives including those of women in a wall collapse incident in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. My thoughts and prayers are with the grieving families. May the injured recover soon.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 30, 2025
सरकार का ऐलान
राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सभी संरचनाओं की सुरक्षा जांच की जाए।