घर की बालकनी में घूम रही मां के हाथ से फिसला बच्चा, 21 वीं मंजिल से गिरकर हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 02:33 PM (IST)

नारी डेस्क: एक मां दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार अपने बच्चे को करती है। कोई भी मां नहीं चाहती कि उसके बच्चे को एक आंच भी आए, पर जरा सोचिए अगर अनजाने में एक मां के हाथों से बच्चे की मौत हो जाए तो उसकी हालत क्या होगी। महाराष्ट्र के पालघर में कुछ ऐसा ही हुआ, यहां 21वीं मंजिल से अपनी मां की गोद से फिसल कर गिरने से एक सात माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अरिजीत सिंह ने कॉन्सर्ट करने से किया मना
पुलिस ने यह घटना बोलिंज कस्बे में हुई। मां ने बच्चे को अपनी गोद में पकड़ रखा था और उसे गोद में पकड़े हुए ही वह कमरे की खुली खिड़की के पास दरवाजा बंद कर रही थी, तभी बच्चा उसकी पकड़ से फिसल गया। अधिकारी ने बताया कि बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक के बाद Neeraj Chopra से नाराज हुए लोग
पुलिस के अनुसार, आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और सटीक घटनाक्रम जानने के लिए जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद बच्चे की मां चीखते हुए फर्श पर गिर गई और शोर मचने पर परिवार के सदस्य और पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना से यह सबक मिलता है एक छोटी सी लापरवाही हमारी पूरी जिंदगी तबाह कर सकती है।