"मेरे पिता को न्याय दिलाने के लिए धन्यावाद मोदी जी..." पहलगाम में मारे गए पीड़ितों के परिवार ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहना
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 08:42 AM (IST)

नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए मारे गए पीड़ित संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने भयानक आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने का बदला लेने के लिए सरकार और भारतीय सेना द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। बुधवार को एएनआई से बात करते हुए जगदाले ने कहा कि कई लोगों ने अपने पति और पिता को खो दिया है बेटी ने कहा कि ऑपरेशन का नाम पीड़ितों की विधवाओं के प्रति एकजुटता दर्शाता है
।
अपनी पिता को खो चुकी इस लड़की ने कहा- "हमें अपने रिश्तेदारों से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में फोन आए। भारत ने इन हवाई हमलों के ज़रिए पहलगाम हमले का बदला लिया है। मिशन का नाम (सिंदूर) सुनकर मैं बेहद भावुक हो गई। जब अमित शाह श्रीनगर में 'वीर मरण' पाने वालों को श्रद्धांजलि देने आए, तो अपने पतियों को खोने वाली बहनें गिड़गिड़ा रही थीं। मुझे लगता है कि इसीलिए ऑपरेशन को ऐसा नाम दिया गया है,"। उन्होंने कहा- "पति और पिताओं का नुकसान व्यर्थ नहीं गया। भारत ने हमला करके उन्हें (पीड़ितों को) वास्तविक श्रद्धांजलि दी है। मैं 15 दिनों के भीतर न्याय दिए जाने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ,"।
#WATCH | Karnal | " My whole family is with Modi Sahab, who has taken revenge today. I want to tell the Armed Forces personnel to keep moving forward. Today, a tribute has been paid to all those who lost their lives," says Asha Narwal, mother of Indian Navy Lieutenant Vinay… pic.twitter.com/rkEoQbJLVC
— ANI (@ANI) May 7, 2025
वहीं पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ने ऐशन्या ने भी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा था और उन्होंने उस भरोसे के हिसाब से पाकिस्तान से बदला लिया है. ऐशन्या कहा कि जो कार्रवाई की गई है ये उनके पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. आज उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।
सीएनएन के अनुसार, भारत ने 1971 के बाद से पाकिस्तान के निर्विवाद क्षेत्र के अंदर अपना सबसे गहरा हमला किया है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया है। यह पिछले पांच दशकों में पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर नई दिल्ली की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई है।