राम मंदिर: भूमि पूजन के लिए दुल्हन की तरह सजी अयोध्या नगरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:54 AM (IST)

आज सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश में राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी मनाई जा रही हैं। भूमि पूजन के लिए अयोध्या में कई दिनों पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। मंदिर ट्रस्ट के अलावा राज्य सरकार व प्रशासन कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए थे। आज अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह ऐसे सजाया गया है मानों दीवाली का त्यौहार हो।

PunjabKesari

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या नगरी की सजावट के लिए खास पीले फूलों रंग का इस्तेमाल की किया है, जो हिंदू धर्म के नजरिए से काफी शुभ माने जाते हैं। रास्तों से लेकर दुकानों तक को पीले रंग के फूलों से सजाया गया है।

PunjabKesari

अयोध्या नगरी में मंगलवार सुबह हनुमान गढ़ी में कार्यक्रम की शुरूआत हुई और फिलहाल अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है।

PunjabKesari

PunjabKesari

मंदिर वाली जगह के अलावा अयोध्यावासियों ने अपने घरों में भी दीए जलाएं है। दरवाजों की सजावट के लिए भी रंग-बिरंगे फूल लगाए गए हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

यही नहीं, पंडाल में बड़ी-बड़ी रंगोली भी बनाई गई है, जो सजावट को आकर्षक दिखा रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static