"ना दूल्हा- ना दुल्हन, लेकिन 550 रुपये की शादी असली" दिल्ली में Fake Wedding का ट्रेंड
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 07:07 PM (IST)

नारी डेस्क: अगली बार जब कोई रिश्तेदार आपसे शादी की प्लानिंग के बारे में पूछे सिर्फ इसलिए कि वो सजने-संवरने और नाचने का बहाना ढूंढ रहे हैं तो उन्हें किसी नकली शादी की पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दीजिए। मजाक कर रहे हैं… लेकिन असल में अब ऐसा हो भी रहा है!
दिल्ली में नया ट्रेंड: नकली शादी समारोह
दिल्ली की पार्टी लाइफ में एक नया और मजेदार ट्रेंड शुरू हुआ है नकली शादी की पार्टी। इन पार्टियों में लोग पारंपरिक कपड़े पहनते हैं, पूरी तरह सजे-धजे वेन्यू पर आते हैं और शादी की म्यूज़िक प्लेलिस्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ पूरी रात डांस करते हैं। यह जरूरी नहीं कि वहां कोई असली दूल्हा-दुल्हन हो। इन पार्टियों में वचन या रस्में नहीं होतीं बस माहौल होता है, मस्ती होती है और शादी वाला फील होता है।
एक नकली संगीत पार्टी का अनुभव: अवंतिका जैन की कहानी
दिल्ली की सोशल मीडिया प्रोफेशनल अवंतिका जैन ने जब इंस्टाग्राम पर एक "नकली संगीत पार्टी" का विज्ञापन देखा तो वो इतनी एक्साइटेड हो गईं कि उन्होंने तुरंत अपने दोस्तों के साथ यह प्लान शेयर किया। उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, "कॉलेज के दिनों से हम लोग एक शादी-थीम वाली पार्टी का सपना देख रहे थे। जब यह पार्टी सामने आई, तो लगा कि अब वह सपना पूरा करने का सही समय है और हम सब तुरंत इसके लिए तैयार हो गए।"
550 रुपये में शादी जैसा माहौल
जैन और उनके दोस्तों ने तुरंत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और हर व्यक्ति ने करीब 550 रुपये का एंट्री टिकट लिया। यह पार्टी 25 अप्रैल को दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित ज़ाइलो (Zylo) नामक छत वाले रेस्टोरेंट में रखी गई थी, जो कुतुब मीनार के सामने है और प्रीमियम क्लबिंग स्पॉट्स में गिना जाता है।
ड्रेस कोड: पूरी तरह देसी अंदाज़
ड्रेस कोड पूरी तरह से पारंपरिक भारतीय पहनावे का था। अवंतिका जैन ने ब्लैक ब्लाउज़ और बेर कलर का प्लीटेड लहंगा पहना। पहले उन्हें लगा कि यह आउटफिट दिल्ली के क्लब के लिए ज़्यादा हो सकता है, लेकिन वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि लगभग हर कोई पारंपरिक लुक में पहुंचा था – जैसे सच में किसी की संगीत पार्टी हो!
शादी वाला डेकोर, फोटो बूथ और मेहंदी
पार्टी की जगह को बिल्कुल किसी असली शादी के वेन्यू की तरह सजाया गया था –
चमकीले पीले और मैजेंटा रंग के पर्दे, गेंदे के फूलों की सजावट और कई मज़ेदार फोटो बूथ थे। यहां तक कि मेहंदी वाले भी मौजूद थे जो लोगों के हाथों में मेहंदी लगा रहे थे ताकि सबको असली शादी जैसा अनुभव हो।
पार्टी की जान: ढोल और शादी वाली प्लेलिस्ट
जैन ने बताया, "हमने हिंदी और पंजाबी गानों पर जमकर डांस किया। बीच-बीच में ढोल वाले आते और पूरा माहौल झूमने लगता।" हर कोई इतना एंजॉय कर रहा था कि किसी का भी पार्टी से जाने का मन नहीं था। इस पार्टी में सिर्फ जेनरेशन Z यानी युवा ही नहीं, बल्कि कुछ 40 साल की उम्र के लोग और बुज़ुर्ग भी शामिल थे। जैन ने कहा,"हमने न सिर्फ अपने दोस्तों के साथ बल्कि अजनबियों के साथ भी इतना मस्ती की कि ये रात कभी खत्म ही न हो!"
भारत में शादी थीम पर बेस्ड पार्टियां – नया चलन?
भारत में शादी सिर्फ एक पारिवारिक समारोह नहीं, बल्कि एक बड़ा सोशल फंक्शन होती है। लोग सिर्फ खाने या मिलने ही नहीं, बल्कि सजने-संवरने और नाचने के लिए भी शादी का इंतज़ार करते हैं। अब इस तरह की नकली शादी पार्टियाँ इस ट्रेंड को हर किसी के लिए एक्सेसिबल बना रही हैं – अब आपको किसी की असली शादी का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। बस एक टिकट लीजिए और पूरी तरह शादी वाला मजा लीजिए।
'जुम्मा की रात' – इवेंट कंपनी का नया प्रयोग
दिसंबर 2024 में लॉन्च हुई इवेंट कंपनी ‘जुम्मा की रात’ ने अब तक दो नकली शादी पार्टियां आयोजित की हैं। यह कोई नई सोच नहीं है, लेकिन इसे अब एक नए रूप में पेश किया जा रहा है कभी सोशल मीडिया कंटेंट के लिए, कभी पब्लिक एंगेजमेंट के लिए और कभी बस मस्ती के लिए।
बड़े ब्रांड्स भी कर रहे हैं नकली शादी का इस्तेमाल
अक्टूबर 2024 में, जब शांगरी-ला ग्रुप ने अपनी वेडिंग सर्विस 'बंधन' की शुरुआत की तो उन्होंने भी इसका प्रचार एक नकली शादी के ज़रिए किया। इस इवेंट में मॉडल कपल ने तरुण तहिलियानी के डिज़ाइन किए हुए कपड़े पहने, लाइव सूफी म्यूज़िक चला, गजरा स्टॉल लगे और एक शानदार बुफे था – सब कुछ एक असली शाही शादी की तरह।
डांस स्टूडियो और स्टूडेंट्स भी कर रहे हैं आयोजन
डांस कोरियोग्राफ़ी स्टूडियोज़ भी असली शादी जैसा माहौल दिखाने के लिए नकली शादी का आयोजन करते हैं, ताकि उनके वीडियो ज्यादा रियल दिखें और सोशल मीडिया पर ज्यादा वायरल हों। इसके अलावा, विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय छात्र भी ऐसे नकली विवाह आयोजन करते हैं ताकि वो अपनी संस्कृति से जुड़े रहें और एक-दूसरे के साथ घर जैसा माहौल महसूस कर सकें।
चाहे सोशल मीडिया कंटेंट हो, दोस्तों के साथ एंजॉयमेंट हो या बस एक देसी पार्टी की चाहत नकली शादी समारोह अब एक मजेदार और अनोखा ट्रेंड बन चुका है।