गोविंदा की भांजी ने त्रियुगीनारायण मंदिर में की दूसरी बार शादी, यहीं शिव-पार्वती ने लिए थे सात फेरे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 11:22 AM (IST)

नारी डेस्क: गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपनी शादी की पहली सालगिरह को बेहद ही अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया है। उन्होंने अपने खास दिन के लिए उत्तराखंड को चुना, जहां दीपक चौहान और आरती ने फिर से शादी की। उन्होंने त्रियुगीनारायण मंदिर में अपनी शादी की प्रतिज्ञा को फिर से दोहराया। उन्होंने भगवान शिव और पार्वती के आशीर्वाद से एक बार फिर वचन लिए। खास बात यह है कि इस बार भी उन्होंने वही आउटफिट पहले जो पहली शादी पर पहने थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arti singh chauhan (@artisingh5)

28 अप्रैल, 2025 को आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह उनके पति शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जोड़े के दिव्य उत्सव को खूबसूरती से दिखाया गया है क्योंकि उन्होंने पृथ्वी पर सबसे पवित्र स्थान पर भगवान का आशीर्वाद मांगा, जहां भगवान शिव के विवाह से हवन कुंड में आग अभी भी जल रही है। वीडियो साझा करते हुए, आरती ने बताया कि यह उनके पति दीपक की इच्छा थी कि वह उनसे त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करें। 
PunjabKesari

आरती ने अपने पोस्ट में लिखा-  "त्रियुगीनारायण मंदिर .. उत्तराखंड जहां शिव जी और पार्वती मां की शादी हुई थी और आज तक वह अखंड अग्नि जल रही है। दीपक का सपना था कि वह वहां शादी करे और भगवान शिव और पार्वती मां का आशीर्वाद लें.. इसलिए हमारी पहली शादी की सालगिरह पर हमने वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे। यह दिव्य था, माता पार्वती और भगवान शिव हमें आशीर्वाद दें और हमें हर बुरी नज़र से बचाएँ। पहली सालगिरह हमेशा याद रहेगी और हम इस एहसास को कभी नहीं भूलेंगे।"

PunjabKesariजो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि त्रियुगीनारायण मंदिर भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें भगवान विष्णु भी शामिल हुए थे। मंदिर का मुख्य आकर्षण एक अखंड अग्नि है जो इसके सामने जलती रहती है, और ऐसा माना जाता है कि यह वही अग्नि है जो शिव-शक्ति के मिलन के बाद से जल रही है। इस  मंदिर में साधारण और सरल भारतीय विवाह अनुष्ठान किए जाते हैं, जिनकी लागत सामान्य भोज या होटल शुल्क से लगभग 20 से 30 प्रतिशत कम होती है। आरती सिंह ने  फेरों के लिए बेबी पिंक रंग की साड़ी पहनकर अपनी पहाड़ी प्रामाणिकता का सम्मान किया। उन्होंने त्रियुगीनारायण मंदिर में अपनी शादी के दौरान भी यही साड़ी पहनी थी। उनकी साड़ी में मिनिमलिस्टिक गोल्डन एम्ब्रॉयडरी थी, जिसने उनके लुक को और भी निखार दिया।  इस दौरान वह भावुक होती भी दिखाई दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static