शादी से ठीक पहले हल्दी की रात दुल्हन की हुई मौत, शौचालय में मिला शव
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 11:22 AM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में एक 22 साल की युवती की शादी से ठीक एक दिन पहले दिल का दौरा (हृदय गति रुकना) पड़ने से मौत हो गई। पुलिस और परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार, दीक्षा नाम की युवती की सोमवार को शादी होने वाली थी।
हल्दी की रस्म के दौरान नाचते समय बिगड़ी तबीयत
रविवार देर रात करीब 12:30 बजे, हल्दी की रस्म चल रही थी। इस दौरान दीक्षा काफी देर तक नाच रही थी और सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन अचानक दीक्षा को घबराहट महसूस हुई और वह शौचालय चली गई। परिवार वालों को लगा कि थोड़ी देर में वह वापस आ जाएगी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह बाहर नहीं आई।
दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी
जब दीक्षा काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो उसके पिता दिनेश पाल सिंह शौचालय की तरफ गए और दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई, कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि दीक्षा जमीन पर बेहोश पड़ी थी। परिवार वालों ने तुरंत उसे देखा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों से संपर्क करने पर यह बात सामने आई कि दीक्षा की हृदय गति रुक गई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई।
शादी की हो चुकी थी पूरी तैयारी
दीक्षा की शादी मुरादाबाद जिले के शिवपुरी गांव के रहने वाले सौरभ नाम के युवक से तय हुई थी। सोमवार को शादी होनी थी, और सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। पूरे गांव में शादी का माहौल था, लेकिन अचानक यह घटना होने से खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।
ये भी पढ़े: Diljit ने बताएं Met Gala 2025 के सख्त नियम, इनविटेशन कार्ड भी किया शेयर
परिजनों ने पोस्टमार्टम और शिकायत से किया इनकार
इस्लामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली है। हालांकि, परिजनों ने किसी भी तरह की शिकायत नहीं की है और उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि यदि परिवार द्वारा कोई शिकायत दी जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
22 साल की दीक्षा की अचानक हुई मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। परिवार, रिश्तेदार और गांववाले अभी भी इस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।