चिकन पॉक्स के लक्षण जानकर करें इन घरेलू तरीकों से इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 04:08 PM (IST)

Chicken Pox in Hindi : चिकनपॉक्स एक वाइरल (Chickenpox Virus) बुखार की तरह होता है जो varicella zoster वायरस के कारण फैलता है। इस समस्या के होने पर शरीर में खुजली, लाल दाने निक जाते हैं। वैसे तो चिकनपॉक्स 1 से लेकर 10 साल तक बच्चों तो निकलता है लेकिन कभी-कभी बड़ी उम्र को लोगों में भी निकल सकता है। चिकनपॉक्स का सबसे बड़ा कारण खानपान में अनियमिमता होना है। इसलिए इससे बचे रहने के लिए अपनी डाइट का प्रोपर ध्यान रखें। मसालेदार और ऑय़ली खाना खाने से परहेज करें। चिकनपॉक्स का इलाज दवाइयों के जरिए तो हो जाता है लेकिन इनके निशान आसानी से नहीं जाते है, जिनको दूर करने के लिए दवाइयों भी काम नहीं आती क्योंकि यह निशान शरीर के अंदर ऐसे जुड़ जाते है, चिकनपॉक्स को घरलेू तरीके (Chicken Pox Remedies) से ही दूर किया जा सकता है। 

चिकनपॉक्स के कारण  (Chicken Pox Causes in Hindi)

अच्छा भोजन न खाना, गंदे पानी का सेवन
 हवा में मौदूद वेरिसेला वायरस
 ज्यादा सख्त साबुन या ज्यादा देर तक नहाने से इंफैक्शन
 छोटे बच्चों में मां का अचानक दूध छोड़ने के कारण

चिकनपॉक्स के लक्षण (Chicken Pox Symptoms in Hindi)

 बुखार आना और दो दिनों तक रहना
 शरीर में दाने निकल आना 
 दानों में तेज खुजली होना
भूख न लगना, उल्टी होना अन्य आदि

चिकनपॉक्स का इलाज (Chicken Pox Treatment in hindi)

1. जई का आटा

चिकन पॉक्स में खुजली से बचने के लिए जई के आटे को पानी में मिलाकर नहाएं। 2 लीटर पानी में 2 कप जई का आटा मिलाकर 15 मिनट तक उबालें। अब इस पके हुए आटे को कॉन बैग में बांधकर बॉथटब में डाल दें।  

2. भूरा सिरका 

आधा कप ब्राउन विनेगर को पानी में डालकर नहाने से शरीर में हो रही खुजली से निजात मिलती है। दानों की सूजन कम होती है और वह सूखने भी लगते हैं।

3. नींबू का रस

नींबू का रस पीने से चिकन पॉक्स में राहत मिलती है। रोज दिन में 3-4 बार नींबू पानी का सेवन करें। 

4. नीम की पत्तियां 

नीम की पत्तियों को गर्म पानी में डालकर नहाएं। इससे खुजली और चिकनपॉक्स में आराम मिलता है। 

5. बेकिंग सोडा

आधा चम्मच बेकिंग सोडा को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाएं। फिर इसे पूरे शरीर पर लगाकर सूखने दें। इससे चिकनपॉक्स जल्दी ठीक होगा। 

6. हर्बल चाय

तुलसी, गेंदा और कैमोमाइल को मिलाकर चाय बनाए और फिर उसमें शहद या नींबू मिलाकर पीएं। इस चाय को दिन में पीने से राहत मिलेगी।

7. अदरक

बॉथ टब में ठंडा पानी लें और उसमें अदरक डालकर 30 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद इस पानी से नहाएं। इससे खुजली से राहत मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static