मानसून में बच्चों की Immunity होती है वीक! ऐसे करें अपने लाडले का बचाव

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 02:00 PM (IST)

बरसात के मौसम वैसे तो बेहद सुहाना था और गर्मी से काफी हद तक  राहत भी मिलती है, पर इसमें बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, जिस वजह से उन्हें मानसून की अलग-अलग बीमारियां परेशान करने लगती हैं। ऐसे में पैरेंट्स को ताहिए कि वो अपने बच्चों की एक्स्ट्रा केयर करें, साथ ही घरेलू उपायों को भी अपनाना चाहिए। आज हम आपको बताते हैं कि बरसात के मौसम में बच्चों को कौन- कौन सी बीमारियां परेशानी कर सकती हैं, साथ ही उनके उपाय...

PunjabKesari

जुकाम और फ्लू का खतरा

बरसात के मौसम में बच्चों में सबसे आम समस्या देखी जाती हैं, वो है जुकाम और फ्लू, यह खतरा उनमें ज्यादा पाया जाता है, जिन्हें इम्यूनिटी कमजोर होने की शिकायत रहती है। हल्का बुखार, गले में खराश, थकान, बॉडी में दर्द और रनिंग नोज इसके सबसे कॉमन लक्षण हैं।

डेंगू और मलेरिया का रहता है डर

इस मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर के काटने से कई सारी बीमारियां बच्चों को घेर सकती हैं, जिसकी वजह से तेज बुखार, बॉडी में दर्द, उल्टी, जोड़ों में दर्द और चकत्ते जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं।

PunjabKesari

एलर्जी

बच्चों को हमेशा चेक करते रहें कि वह किसी एलर्जी वाली चीजों के कॉन्टेक्ट में तो नहीं आ रहा है। इससे बच्चों में रैश और रेडनेस जैसे लक्षण दिखने लगते हैं।

ऐसे बच्चों का रखें ख्याल

- नाखून की करें सफाई।
- बच्चों को सूती कपड़े पहनाएं।

इन बातों का रखें ख्याल

- इस सीजन में फल, सब्जी, दूध और नट्स का जरूर करें सेवन।

PunjabKesari
- बच्चों को हमेशा रखें हाइड्रेट।
- बच्चों के कपड़े उनके पूरे तन को ढके हों।
- साफ और सूखे कपड़े पहने बच्चे।
- बाहर का खाना खाने से बचें।
- बार- बार हाथ पैर की सफाई करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static