कंगना के खिलाफ संजय राउत के अभद्र बोल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी सुरक्षा
punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 09:55 AM (IST)
एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच का मुद्दा गर्माता जा रहा है। बीते दिनों शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना को मुंह तोड़ने की धमकी दी थी। वहीं अब हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद एक बार फिर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए गुस्सा जाहिर किया।
कंगना के सपोर्ट में आई राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से एक्ट्रेस की सुरक्षा की मांग की है। रेखा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, 'लोगों को संजय राउत की भाषा सुननी चाहिए जो कंगना को गाली और धमकी दे रहे हैं। डीजीपी महाराष्ट्र जब भी वह राज्य में आती हैं तो आपको कंगना को उचित सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है।'
People must listen to the language of @rautsanjay61 who is abusing and threatening to @KanganaTeam. @DGPMaharashtra you need to provide proper security to Kangana whenever she comes to state.@HMOIndia @PMOIndia https://t.co/iNiZ3bPPlP
— Rekha Sharma (@sharmarekha) September 5, 2020
बता दें सिर्फ संजय राउत ही नहीं शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने भी कंगना को धमकी दी थी। जिसके बाद रेखा शर्मा ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी। रेखा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा था, 'शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना रनौत को एक इंटरव्यू में धमकी दी है। सीपी मुंबई पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार करें।'
According to @ANI @ShivSena MLA Pratap Sarnaik threaten @KanganaTeam in an interview. He must immediately get arrested @CPMumbaiPolice. Taking suo motu. pic.twitter.com/S0lUN2zobX
— Rekha Sharma (@sharmarekha) September 4, 2020