मच्छर के काटने से महिला हुई ब्रेन डेड, जानिए क्या थी वजह

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 11:51 AM (IST)

नारी डेस्क: अमेरिका की रहने वाली एम्मा अपने परिवार के साथ थाईलैंड छुट्टियां मनाने गई थीं। लेकिन किसी को भी यह अंदाज़ा नहीं था कि वहां एक मच्छर का मामूली सा काटना उनकी जान के लिए इतना बड़ा खतरा बन जाएगा। थाईलैंड के एक होटल में रुकने के दौरान एम्मा को मच्छर ने काटा। शुरुआत में उन्हें हल्का बुखार और थकान महसूस हुई, जिसे सामान्य समझकर नजरअंदाज किया गया। लेकिन कुछ ही दिनों में उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी।

लक्षण बने गंभीर

धीरे-धीरे एम्मा के शरीर में और भी गंभीर लक्षण नजर आने लगे:
लगातार कमजोरी
स्किन पर रैशेज (दाने)
रैशेज से खून निकलना
ब्लड प्रेशर अचानक गिरना
बार-बार बेहोश होना
बेहोशी की हालत में गिरने से सिर में चोट भी लग गई।

अस्पताल में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जब एम्मा को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि वह किसी सामान्य बीमारी (जैसे डेंगू या मलेरिया) से नहीं, बल्कि Japanese Encephalitis नाम के एक खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं।

क्या है Japanese Encephalitis?

Japanese Encephalitis एक वायरल संक्रमण है जो मच्छरों के जरिए फैलता है और सीधा ब्रेन (दिमाग) को प्रभावित करता है। इसके लक्षणों में शामिल हैं:
तेज बुखार
सिरदर्द
मानसिक भ्रम
दौरे (Seizures)
बेहोशी
अगर समय पर इलाज न मिले, तो मरीज कोमा या ब्रेन डेड जैसी हालत में जा सकता है।

PunjabKesari

मच्छरों के काटने से खतरनाक एलर्जी या इंफेक्शन

डॉक्टरों का कहना है कि कुछ खास मच्छरों या कीड़ों के काटने से शरीर में तेज एलर्जी या इंफेक्शन हो सकता है। ये मामले कम जरूर होते हैं, लेकिन जब होते हैं तो बेहद खतरनाक साबित होते हैं। इससे दिमाग में सूजन (Encephalitis) या ब्लड प्रेशर गिरने जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जिससे व्यक्ति को चक्कर आ सकते हैं, बेहोशी आ सकती है या वह अचानक गिर सकता है। एम्मा की जब मेडिकल जांच हुई, तो सीटी स्कैन में पता चला कि उनके दिमाग में ब्लीडिंग है और उनकी गर्दन की हड्डियों में फ्रैक्चर हो गया है। डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन कर उनके दिमाग से खून के थक्के हटाए। फिर उन्हें मेडिकल कोमा में रखा गया ताकि दिमाग को आराम मिल सके।

ये भी पढ़े: 25-35 साल के युवाओं में हाई BP की दिक्कत क्यों हो रही है? ये 5 आदतें हैं जिम्मेदार

ब्रेन डेड का मतलब क्या होता है?

ब्रेन डेड का मतलब होता है कि व्यक्ति का दिमाग हमेशा के लिए काम करना बंद कर चुका है, हालांकि मशीनों की मदद से शरीर के अन्य अंग थोड़े समय तक काम करते रहते हैं। यह एक irreversible condition होती है यानी इसे वापस ठीक नहीं किया जा सकता।

क्या मच्छर का काटना बना मौत की वजह?

अब तक डॉक्टरों ने साफ नहीं बताया है कि एम्मा की हालत बिगड़ने की एकमात्र वजह मच्छर का काटना था या कोई और भी वजह थी। लेकिन जो लक्षण नजर आए जैसे चक्कर आना, बेहोशी, गिरना और सिर में चोट ये सभी दिखाते हैं कि वायरस के कारण शरीर अंदर से पूरी तरह कमजोर हो गया, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। मच्छर के काटने से इंसान ब्रेन डेड हो सकता है, लेकिन यह बहुत रेयर केस में होता है। जब मच्छर के ज़रिए कोई खतरनाक वायरस शरीर में चला जाए और वह सीधा दिमाग पर हमला कर दे, तो यह स्थिति पैदा हो सकती है। Japanese Encephalitis ऐसी ही एक खतरनाक बीमारी है।

PunjabKesari

मच्छरों से कैसे बचें?

मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग करें
फुल कपड़े पहनें, खासकर शाम के समय
यात्रा से पहले वैक्सीनेशन करवाएं जैसे Japanese Encephalitis वैक्सीन
बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है

ट्रॉपिकल देशों की यात्रा करने वालों के लिए चेतावनी

डॉक्टरों और हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो लोग ट्रॉपिकल देशों (जैसे थाईलैंड, भारत, बांग्लादेश) में यात्रा पर जा रहे हों, उन्हें मच्छरों से बचाव की पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए। बारिश और गर्मी वाले इलाकों में मच्छरों के काटने से बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static