शादी-विवाह में समस्याएं हों तो क्यों की जाती है शिवजी की पूजा?

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 02:36 PM (IST)

नारी डेस्क: जब शादी में देर हो जाए या शादी के बाद जीवन में कोई परेशानी आए, तो लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं। ऐसा माना जाता है कि शिवजी की भक्ति से शादी से जुड़ी मुश्किलें जल्दी खत्म हो जाती हैं। शादी और वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में शिवजी की पूजा बहुत मददगार मानी जाती है। इसलिए कई लोग शादी जल्दी होने और दांपत्य जीवन खुशहाल बनाने के लिए शिवजी के व्रत और पूजा करते हैं।

शिवजी के लिए खास व्रत-त्योहार

हरियाली तीज, कजरी तीज, हरतालिका तीज, 16 सोमवार व्रत, शिवरात्रि व्रत जैसे कई व्रत-त्योहार भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित हैं। ये व्रत विशेषकर कुंवारी कन्याएं जल्दी शादी के लिए और विवाहित स्त्रियां सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करती हैं। शादी-विवाह के लिए शिवजी की पूजा का एक बड़ा कारण यह भी है कि शिव और पार्वती को आदर्श दंपति माना जाता है। उनका विवाह प्रेम, समर्पण और त्याग का प्रतीक है। इसीलिए शिव-पार्वती के विवाह को आदर्श माना जाता है।

PunjabKesari

पार्वती ने कड़ी तपस्या के बाद शिव को पति के रूप में पाया। यह प्रेम का सच्चा उदाहरण है। शिवजी की पूजा से हर मनोकामना पूरी होती है, लेकिन खासकर विवाह से जुड़ी इच्छाओं के लिए यह पूजा बहुत लाभकारी मानी जाती है।

ये भी पढ़े: काम की टेंशन में पार्टनर को नहीं दे पा रहे वक्त, जानें रिलेशनशिप में कितना अहम है क्वालिटी टाइम

शिवजी का अर्धनारीश्वर रूप और वैवाहिक जीवन का संदेश

शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव को अर्धनारीश्वर रूप में भी पूजा जाता है। यह रूप पुरुष और स्त्री के मेल और संतुलन का प्रतीक है। इसका मतलब है कि शिव और शक्ति (पार्वती) एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। यही संदेश वैवाहिक जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है। नारद पुराण और पद्म पुराण में शिव और पार्वती के साथ उमामहेश्वर व्रत का भी उल्लेख मिलता है। इस व्रत को करने से कन्या को योग्य और मनचाहा वर मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इस व्रत में शिव और पार्वती की पूजा की जाती है।

PunjabKesari

इस प्रकार, विवाह से जुड़ी समस्याओं और देरी को दूर करने के लिए भगवान शिव की पूजा और व्रत बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। शिव-पार्वती की जोड़ी प्रेम और समर्पण का आदर्श प्रस्तुत करती है, जो किसी भी वैवाहिक जीवन को सफल और खुशहाल बना सकती है। शिवजी की पूजा से शादी और वैवाहिक जीवन की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static