दुनिया की सबसे अमीर औरत कौन? नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 05:29 PM (IST)

नारी डेस्क: हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, दुनिया की सबसे अमीर महिला वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी एलिस वाल्टन हैं। इनकी कुल संपत्ति 102 बिलियन अमेरिकी डॉलर (यानी 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) है। खास बात यह है कि पिछले एक साल में एलिस वाल्टन की संपत्ति में 46% की बढ़ोतरी हुई है। इसका मुख्य कारण वॉलमार्ट के शेयरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी है।

एलिस वाल्टन की कंपनी में भूमिका

हालांकि एलिस वाल्टन वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी हैं, लेकिन उन्होंने कंपनी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं संभाली है। वे ज्यादा ध्यान अपने पर्सनल वेंचर्स और निजी रुचियों पर केंद्रित करती हैं। न्यू यॉर्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 75 वर्षीय एलिस वाल्टन ने कभी भी वॉलमार्ट में सीईओ या अन्य उच्च पदों पर कार्य नहीं किया। इसके बजाय, वे अपने व्यक्तिगत शौकों और निवेशों में व्यस्त रहती हैं।

PunjabKesari

एलिस वाल्टन के शौक और खर्च की आदतें

एलिस वाल्टन के पास जितना पैसा है, उनके शौक भी उतने ही बड़े और अनोखे हैं। उन्हें आर्ट कलेक्शन और घोड़े पालना बेहद पसंद है।

4000 करोड़ का आर्ट कलेक्शन

एलिस वाल्टन ने पिछले कुछ वर्षों में एंडी वारहोल, नॉर्मन रॉकवेल, और जॉर्जिया ओकीफ जैसे मशहूर अमेरिकी कलाकारों की मूल कृतियों को संग्रहित किया है। उनके आर्ट कलेक्शन की कीमत लगभग 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (यानी 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा) है।

PunjabKesari

कला के प्रति अपने प्रेम को बढ़ावा देने के लिए, एलिस वाल्टन ने 2011 में बेंटनविले, अर्कांसस में क्रिस्टल ब्रिजेस म्यूजियम ऑफ अमेरिकन आर्ट खोला। यह म्यूजियम अब एक प्रमुख सांस्कृतिक संस्थान बन चुका है, जहाँ दुनिया भर से कला प्रेमी आते हैं।

ये भी पढ़े: पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, 17 लोगों की जलकर हुई दर्दनाक मौत

घोड़ों के प्रति प्रेम

एलिस वाल्टन को घोड़े पालना भी बेहद पसंद है। वे घुड़सवारी में काफी रुचि रखती हैं और उनके पास कई शानदार घोड़े हैं। उनके इस शौक को उनके फार्म और रेसिंग घोड़ों में भी देखा जा सकता है।

PunjabKesari

दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में एलिस वाल्टन के बाद कौन कौन है

फ्रेंक्वाइस बेटेनकोर्ट मेयर्स (L’Oréal) – संपत्ति: 67 बिलियन डॉलर

जूलिया कोच एवं परिवार (Koch Industries) – संपत्ति: 60 बिलियन डॉलर

जैकलीन मार्स (Mars) – संपत्ति: 53 बिलियन डॉलर

रोशनी नादर एवं परिवार (HCL) – संपत्ति: 40 बिलियन डॉलर

इस प्रकार, एलिस वाल्टन न केवल दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं, बल्कि कला और घोड़ों के प्रति उनके प्रेम के कारण भी वे एक अनोखी शख्सियत बन गई हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static