सुशांत केस में ड्रग्स एंगल: मोडाफिनिल से क्या होता है सेहत पर असर?
punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 09:30 AM (IST)
सुशांत सिंह केस सीबीआई के हाथों में जाने के बाद रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, एक इंटरव्यू में रिया ने बताया कि सुशांत डॉक्टर की सलाह से मोडाफिनिल नाम की दवा ले रहे थे, जो हमेशा उनके पास रहती थी। आइए आपको बताते हैं कि इसे किस बीमारी में लिया जाता है और इसके साइड-इफेक्ट्स क्या हैं?
स्मार्ट ड्रग है मोडाफिनिल की गोलियां
मोडाफिनिल की गोलियां एक तरह का ड्रग है, जो आजकल के युवा अनिद्रा की समस्या पर लेते हैं, ताकि उनकी समस्या सही हो जाए। हालांकि मेडिकल स्टोर से यह दवा बिना डॉक्टरी प्रीकपशन के नहीं ली जा सकती।
मोडाफिनिल दवा के साइड-इफेक्ट्स
भले ही इस दवा को लेने से नींद आ जाए लेकिन हद से ज्यादा इसका सेवन सेहत पर कुछ हानिकारक असर भी डालती है जैसे
. मूंड़ स्विंग होना
. सिर, पेट और शरीर में दर्द
. दस्त, उल्टी और कब्ज
. कमजोरी, घबराहट, चक्कर आना
. सीने में दर्द
. दिल की धड़कनें बढ़ना
. भूख ना लगना
. गले में खराश या ठंड लगना
. तनाव, डिप्रेशन
. हाई ब्लड प्रेशर
. प्यास अधिक लगना व मुंह सूखना
हड्डियों को बनाती है कमजोर
2018 में हुए एक शोध के मुताबिक, यह दवा हड्डियों पर भी बुरा असर डालती है और उन्हें कमजोर बना देती है। इससे दाहक प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे हड्डियां गलने लगती है।
मोडाफिनिल ले रहे हैं तो बरते यह सावधानियां...
. अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो यह दवा ना लें। बच्चों को भी यह दवा ना दें।
. मोडाफिनिल ले रहें हैं शराब व कैफीन से दूर रहें।
. अचानक दवा लेना बंद न करें। इससे आपकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
. अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी है तो दवा का सेवन न करें।
ध्यान रखें कि सिर्फ मोडाफिनिल ही नहीं बल्कि कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।