लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बताकर वायरल हुआ Video फर्जी, असली कपल ने खोली सच्चाई कहा- ''हम जिंदा हैं''..

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 12:54 PM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में शहीद हुए हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल के नाम पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा था। वीडियो में एक कपल डांस करता नजर आ रहा था और दावा किया जा रहा था कि यह शहीद लेफ्टिनेंट का अपनी पत्नी के साथ आखिरी वीडियो है।

इंफ्लुएंसर कपल ने किया वीडियो का खुलासा

सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ, तब इंफ्लुएंसर यशिका शर्मा और आशीष सहरावत सामने आए और बताया कि यह वीडियो उन्हीं का है। उन्होंने वीडियो का सच बताते हुए कहा कि यह क्लिप उनके द्वारा बनाई गई थी और इसका शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल से कोई संबंध नहीं है।

यशिका ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "हां, मैं जिंदा हूं।" उन्होंने आगे बताया कि इस वायरल वीडियो को देखकर उनके परिवार वाले और रिश्तेदार चिंतित हो गए थे। उन्होंने कहा, "हम वहां (पहलगाम) थे ही नहीं। न जाने लोगों ने कैसे यह वीडियो गलत तरीके से जोड़ दिया।"

ये भी पढ़े: Pahalgam Attack: "डोंट वरी, स्टे स्ट्रांग..." आतंकी हमले में दम तोड़ने से पहले पति के आखिरी शब्द

गलत जानकारी मत फैलाइए...

यशिका ने भावुक होकर कहा, "हम उन लोगों के प्रति पूरी संवेदना रखते हैं जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने परिजन खोए। लेकिन प्लीज, हमारे वीडियो को गलत संदर्भ में मत फैलाइए। सोचिए, जिनके साथ ये असली में हुआ है, उन्हें कैसा लग रहा होगा।" करीब 70 सेकंड की क्लिप में यशिका लोगों से अपील करती हैं, "अगर आपको ये वीडियो कहीं भी दिखाई दे तो कृपया उसे रिपोर्ट करें। इससे झूठी खबरें फैल रही हैं और हमारे परिवार को परेशानियां हो रही हैं।"

Instagram पर दिया गया स्पष्टीकरण

इंस्टाग्राम पर @yashikashishsehrawat नाम के हैंडल से इस क्लिप को पोस्ट करते हुए कपल ने लिखा, "हम जिंदा हैं और हाल ही में हमारे एक वीडियो को लेकर जो गलतफहमी फैली, उससे हमें काफी नफरत का सामना करना पड़ा। हमें मजबूरी में वह वीडियो हटाना पड़ा।" उन्होंने आगे लिखा, "कुछ न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पेजों ने इसे झूठे दावे के साथ इस्तेमाल किया, जो बहुत ही दुखद और निराशाजनक है। हम शहीद विनय नरवाल और उनके परिवार के प्रति पूरी संवेदना प्रकट करते हैं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

फर्जी वीडियो ने बढ़ाई चिंता

इस वायरल वीडियो को 1 लाख 80 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके थे। जिससे यह लोगों तक तेजी से पहुंच गया और कईयों ने इसे सच मान लिया। अब जब सच्चाई सामने आ चुकी है, तो उम्मीद की जा रही है कि आगे यह फेक वीडियो और गलत जानकारी नहीं फैलेगी।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, "मैंने इस वीडियो को यूट्यूब पर रिपोर्ट कर दिया है।" दूसरे ने कहा, "दोस्त, अपना ख्याल रखना। मैं भी वीडियो रिपोर्ट कर रहा हूं।" एक और यूजर ने लिखा, "इसे गलत तरीके से वायरल करना सच में पागलपन है।"

न्यूज चैनलों की भूमिका पर उठे सवाल

इस मामले ने यह भी सवाल खड़ा कर दिया है कि बिना जांचे-परखे किसी वीडियो को न्यूज चैनल्स कैसे प्रसारित कर सकते हैं। यशिका और आशीष ने साफ कहा कि सिर्फ व्यूज और टीआरपी के लिए इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग से लोगों का मीडिया पर से भरोसा उठता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static