कैसे बनी यूट्यूबर ज्योति रानी पाकिस्तान की जासूस,पिता ने साझा की सच्चाई

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 09:55 AM (IST)

नारी डेस्क:  पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को अदालत ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। इस मामले में अब ज्योति रानी की सच्चाई सामने आई है, जिसे उसके पिता हरीश कुमार मल्होत्रा ने मीडिया के साथ साझा किया है।

ज्योति रानी के पिता ने बताई बेटी की कहानी

ज्योति रानी के पिता हरीश कुमार बिजली विभाग से रिटायर हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का कोई पता नहीं कि उनकी बेटी पाकिस्तान के अलावा और भी किसी दूसरे देश गई थी या नहीं। हरीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पत्नी से तलाक हो चुका है और ज्योति से उनका कोई संपर्क नहीं है।

ज्योति का पहले 20,000 रुपये की नौकरी करना

हरीश कुमार ने यह भी बताया कि लॉकडाउन से पहले उनकी बेटी दिल्ली में 20,000 रुपये महीने की नौकरी करती थी। लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई, जिसके बाद वह अपना सामान लेकर गांव आ गई और यूट्यूब वीडियो बनाने लगी।

ये भी पढ़ें: ISIS के दो फरार आतंकी गिरफ्तार, दोनों पर था 3-3 लाख का इनाम

ज्योति की कमाई के बारे में पिता को नहीं थी जानकारी

हरीश कुमार ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि ज्योति यूट्यूब से कितनी कमाई करती है, क्योंकि इस बारे में कभी भी ज्योति ने उनसे बात नहीं की। पहले जब वह दिल्ली में काम करती थी तो 12,000 रुपये का किराया देती थी, बाकी घर का मालिकाना हक अब उनके पास है। ज्योति का इस घर में कुछ भी नहीं है।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार 6 लोग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ज्योति रानी मल्होत्रा और उसके 5 साथी शामिल हैं। ज्योति रानी को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। वह अपने यूट्यूब चैनल "ट्रैवल विद जो" के जरिए वीडियो बनाती थी।

इस मामले में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अपनी जांच जारी रखी हैं, ताकि पता चल सके कि ज्योति और उसके साथी पाकिस्तान के लिए किस तरह की जासूसी कर रहे थे।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static