सोसायटी के पीने के पानी में निकल रहे हैं कीड़े, लोगों को जकड़ रही बीमारियां, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:47 AM (IST)

नारी डेस्क: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रमुख हाउसिंग सोसायटियों में बीते कई दिनों से पीने के पानी को लेकर गंभीर समस्या सामने आ रही है। हालिया मामला श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी का है जहां निवासियों का आरोप है कि पीने के पानी में कीड़े निकल रहे हैं जिससे कई लोग बीमार पड़ गए हैं। निवासियों के अनुसार, सप्लाई का पानी साफ नहीं आ रहा है और उसका इस्तेमाल खाना बनाने और अन्य घरेलू कार्यों के लिए किया जा रहा है। इस गंदे पानी की वजह से अब तक सोसायटी के 10 से 12 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं।
रसोई के नल से निकला कीड़ा
सोसायटी निवासी विकास ने बताया कि रविवार सुबह करीब सात बजे वह चाय बनाने के लिए रसोई से पानी ले रहे थे। जैसे ही उन्होंने नल से पानी भरा, उसमें एक कीड़ा तैरता हुआ दिखाई दिया। इस घटना से वे काफी घबरा गए और तुरंत मेंटेनेंस कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। विकास का कहना है कि इस पानी का रोजाना इस्तेमाल चाय, खाना बनाने और अन्य जरूरतों के लिए किया जाता है। ऐसे में पानी की गुणवत्ता से सीधे तौर पर लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है।
टंकियों की सफाई नहीं की जा रही
निवासियों का आरोप है कि सोसायटी में काफी समय से पानी की टंकियों की सफाई नहीं की गई है। कई बार मेंटेनेंस टीम से सफाई की मांग की जा चुकी है लेकिन हर बार अनदेखी की जाती रही है। यह लापरवाही अब लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। विकास और अन्य निवासियों ने इस संबंध में वीडियो सबूत भी रिकॉर्ड किए हैं और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया है ताकि प्रशासन तक उनकी आवाज पहुंचे। उनका कहना है कि टंकियों की नियमित सफाई न होने से पानी में गंदगी और कीड़े पनप रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की @SGrenowest
— Siddharth Agarwal 🇮🇳 (@siddharth2596) May 18, 2025
सोसायटी में पीने के पानी में कीड़े-मकोड़े निकल रहे हैं। आरोप है कि जहरीला पानी बच्चों और बुजुर्गों को पीने को मजबूर किया जा रहा है। आक्रोशित लोगो ने मेंटिनेंस ऑफ़िस का घेराव किया।@NBTDilli @OfficialGNIDA @cmogbnr pic.twitter.com/lJXZr8eiAM
मेंटेनेंस स्टाफ पर धमकाने का आरोप
निवासियों का यह भी आरोप है कि जब उन्होंने मेंटेनेंस स्टाफ से शिकायत की तो उन्हें ही धमकाया गया। सोसायटी के कुछ निवासियों ने कहा कि उन्होंने जब साफ-सफाई और पानी की गुणवत्ता को लेकर विरोध जताया तो मेंटेनेंस टीम ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और उन्हें चुप रहने के लिए दबाव बनाया। हालांकि, मेंटेनेंस इंचार्ज का कहना है कि किसी को धमकाया नहीं गया है। उन्होंने यह स्वीकार किया है कि पानी में कीड़े निकलने की शिकायत उन्हें प्राप्त हुई है और वे इस पर कार्रवाई कर रहे हैं।
प्रशासन और प्राधिकरण से कार्रवाई की मांग
सोसायटी के लोग अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग से मांग कर रहे हैं कि वे मामले में हस्तक्षेप करें और पानी की गुणवत्ता की जांच करवाएं। साथ ही, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पानी की टंकियों की तुरंत सफाई कराई जाए। निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली बार की घटना नहीं है, बल्कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है, जिसे अब गंभीरता से लिया जाना चाहिए। यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो इससे बड़ी संख्या में लोग बीमार हो सकते हैं।
इस घटना ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अन्य सोसायटियों में भी चिंता पैदा कर दी है जहां लोग अब अपने पानी की गुणवत्ता को लेकर सतर्क हो गए हैं।