बीच मैदान में प्रीति जिंटा को विराट ने दिखाई अपने बच्चों की तस्वीरें , वामिका-अकाय को देखती रह गई एक्ट्रेस
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 10:58 AM (IST)

नारी डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 प्रतिद्वंद्विता सप्ताह के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) को सात विकेट से हरा दिया। प्रशंसकों के उत्साह के बीच, प्रीति जिंटा के साथ विराट कोहली की बातचीत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दोनों ने कुछ दिल को छू लेने वाले पल साझा किए, जिसे देख फैंस का दिन बन गया।
Virat Kohli meeting Preity Zinta and PBKS players. 🥹❤️pic.twitter.com/jaMz1HKQLY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2025
PBKS की सह-मालिक और अभिनेत्री प्रीति जिंटा को चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में मैदान पर विराट से मिलते देखा गया। जहां क्रिकेटर को अपने बच्चों, वामिका और अकाय की तस्वीरें अपने फोन पर प्रीति को दिखाते हुए देखा गया। प्रीति भी अनुष्का और विराट के बच्चों की तस्वीरें देखकर मुस्कुराते हुए नजर आई।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने बच्चों की जिंदगी को निजी रखा है, वह कभी भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें पोस्ट नहीं करते हैं। वहीं इस मैच की बात करें तो 158 रनों का पीछा करते हुए इस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। कोहली ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, इस पारी में कोहली ने 1 छक्का और 7 चौके जड़े।