महाकुंभ 2025 में वायरल हुई मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर, डायरेक्टर ने दिया लीड रोल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 03:14 PM (IST)
नारी डेस्क: महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली एक लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और अब उसे बॉलीवुड फिल्म का ऑफर भी मिला है। यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि इंदौर की रहने वाली मोनालिसा हैं, जिनकी खूबसूरत आंखों ने उन्हें रातोंरात सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया। उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल का ऑफर दिया है।
वायरल हुईं मोनालिसा की खूबसूरत आंखें
महाकुंभ 2025 के दौरान मोनालिसा रुद्राक्ष की माला बेचने आई थीं, लेकिन उनकी आकर्षक आंखों ने लोगों का ध्यान खींच लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। उनकी सुंदरता और खासकर उनकी आंखों को लेकर लोगों में काफी चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से फैलने लगे, जिससे उनकी लोकप्रियता में और इजाफा हुआ। महाकुंभ में उनके पास फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी, और उनका माला बेचने का काम पीछे छूट गया, क्योंकि लोग केवल उनकी खूबसूरती का आनंद लेने आ रहे थे।
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अब वायरल हो चुकी हैं. इनका कहना है कि ऑफर मिला तो Bollywood Movies करेंगी. क्या-क्या हो रहा है? pic.twitter.com/BeU99bgqSA
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) January 21, 2025
मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर
मोनालिसा की वायरल होती लोकप्रियता ने उन्हें मुश्किलों में भी डाल दिया। लोग जहां भी जा रहे थे, उनके साथ फोटो क्लिक कराने का सिलसिला चल पड़ा। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद अब खबर आई है कि मोनालिसा को फिल्म का ऑफर भी मिला है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा को लीड रोल के लिए कास्ट करने का फैसला किया है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मोनालिसा ने इस फिल्म के ऑफर को स्वीकार किया है या नहीं, लेकिन उनके लिए यह एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।
डायरेक्टर सनोज मिश्रा का करियर
सनोज मिश्रा एक प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' पहले ही चर्चा में आ चुकी है। 'द केरल स्टोरी' की सफलता के बाद, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' का ऐलान किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने मोनालिसा को चुना है, जो महाकुंभ के दौरान वायरल हो गई थीं। 16 साल की मोनालिसा को इस फिल्म में कास्ट करने का फैसला करके डायरेक्टर मिश्रा ने एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाया है।
Discovery Of Maha Kumbh 2025
— Nationalist 🇮🇳 (@Rupak_Chudhry) January 18, 2025
Mele Ki Viral Girl #Monalisha 🥰
Ye Indore MP ki rahne wali hai.
❤❤👌👌🙏
#kumbhmela2025prayagraj #JoyAwards #TheTraitors pic.twitter.com/UW5umcUgow
मोनालिसा के लिए नई राह
मोनालिसा के लिए यह एक बड़ा बदलाव हो सकता है। जहां पहले वह महाकुंभ में एक साधारण लड़की की तरह माला बेचने आई थीं, अब उनकी जिंदगी एक नई दिशा की ओर बढ़ सकती है। बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल के ऑफर के साथ उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है। हालांकि अभी तक मोनालिसा ने इस ऑफर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता और फिल्म इंडस्ट्री से मिल रहे ऑफर्स यह साफ दर्शाते हैं कि उनके लिए आने वाला समय काफी रोचक हो सकता है।
महाकुंभ में फैमस हुई मोनालिसा को आया बॉलीवुड मूवी के लिए ऑफर😱😳😱 फ़िल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फ़िल्म “डायरी ऑफ़ मणिपुर” में उन्हें रोल देने के लिए पूछा हैं! #Monalisa #monalisakumbh #MahaKumbh #DhruvRathee #MahaKumbh2025 #PrayagrajMahakumbh pic.twitter.com/LtqVCEJLTG
— VSM News (@vsmbharatnews) January 20, 2025
इस समय महाकुंभ 2025 के दौरान मोनालिसा की सोशल मीडिया पर वायरल लोकप्रियता के बाद उनकी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की खबरों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस अवसर को कैसे पकड़ती हैं और उनकी करियर की नई शुरुआत कैसी होती है।