उर्वशी रौतेला ने पहना डायमंड मास्क, यूजर्स बोले- अब इसे कौन सा फैशन बोलते हैं
punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 11:46 AM (IST)

बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहती है। कोई भी पार्टी हो या फंक्शन उर्वशी अपने लुक से सबका ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में एक बार फिर उर्वशी अपने फैशन को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जिसे लेकर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वह अपने चेहरे पर डायमंड का मास्करेड पहने दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डायमंड फुल फेस मास्करेड। ये बहुत भारी था। कृपया इसके लिए मुझे दोष न दें।'
बता दें उर्वशी के इस फेस मास्क की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जहां कुछ लोग इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
यहां देखें यूजर्स के कमेंट
वहीं अगर बात करें उर्वशी के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। आखिरी बार उर्वशी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया और पागलपंती में नजर आई थी। वहीं अब वह जल्द ही वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश और ब्लैक रोज में दिखाई देंगी।