मेट गाला 2025: कब और कहां होगा दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट?

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 11:41 AM (IST)

नारी डेस्क: दुनिया का सबसे बड़ा और चर्चित फैशन इवेंट मेट गाला 2025 एक बार फिर से सुर्खियों में है। हर साल की तरह इस बार भी यह इवेंट बेहद भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। कई इंटरनेशनल और बॉलीवुड सेलेब्स इसमें शामिल होंगे और अपने स्टाइल और फैशन का जलवा बिखेरेंगे।

मेट गाला 2025 कब और कहां होगा?

इस साल मेट गाला का आयोजन 5 मई 2025 को किया जाएगा। यह इवेंट हमेशा की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट (The Metropolitan Museum of Art) में होगा। मेट गाला हर साल मई के पहले सोमवार को होता है, और इस बार भी उसी परंपरा को निभाया जा रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Met Gala 2025 (@themetgalaofficial)

इस बार की थीम क्या है?

मेट गाला 2025 की थीम है – "Superfine Tailoring: Black Style"

इस बार की थीम खासतौर पर ब्लैक फैशन और कल्चर को सेलिब्रेट करने पर फोकस करेगी। साथ ही, ये इवेंट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के स्प्रिंग शो का भी हिस्सा होगा। डिजाइनर्स और सेलेब्स इस थीम को ध्यान में रखते हुए अपने आउटफिट्स को पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें: कश्मीर, कश्मीरियों का है... भारत अलग है' – कश्मीरी महिलाओं के बयान से मचा बवाल, वीडियो वायरल

कौन-कौन से सेलेब्स दिखेंगे?

कियारा आडवाणी जो इस समय प्रेग्नेंट हैं, मेट गाला 2025 में शिरकत करेंगी और अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सभी का ध्यान खींचेंगी। दिलजीत दोसांझ, मशहूर पंजाबी सिंगर, इस बार मेट गाला में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। साथ ही ऐसी चर्चा है कि शाहरुख खान भी इस बार इस इवेंट में नजर आ सकते हैं।

PunjabKesari

इवेंट कहां देख सकते हैं?

मेट गाला 2025 का आयोजन Vogue द्वारा किया जा रहा है। इस बार इवेंट को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आप मेट गाला का रेड कारपेट कवरेज 6 मई की शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार) Vogue के यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।

मेट गाला की शुरुआत कब हुई थी?

मेट गाला की शुरुआत 1948 में हुई थी, जब इसे "Society Midnight Supper" के नाम से जाना जाता था। आज यह फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा और ग्लैमरस इवेंट बन चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static