घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हे ने लिया मॉक ड्रिल में हिस्सा, बोला- पहले देश, फिर शादी
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:19 PM (IST)

नारी डेस्क: शादी का दिन किसी के भी जीवन का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है, लेकिन बिहार के एक व्यक्ति ने अपनी शादी से पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद "खतरों" के जवाब में राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय सुरक्षा अभ्यास को अहमियत दी। उसने दो घंटे बारात रोककर मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया, अगर हर युवा की सोच ऐसी हो जाए तो हमारे देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।
पूर्णिया जिले के सुशांत कुशवाह को 7 मई को शाम 6 बजे बारात के साथ 40 किलोमीटर दूर अररिया जिले में दुल्हन के घर जाना था। हालांकि, बिना सोचे-समझे उन्होंने बारात को देरी से निकालने का फैसला किया, जिससे उनके परिवार, रिश्तेदार, दोस्त और दुल्हन को दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उनका कहना है कि- “राष्ट्र पहले आता है।”
सुशांत ने कहा कि “मुझे ज्यादा गर्व इस बात का है कि मैं उस दिन मॉक ड्रिल का हिस्सा बन सका, जब हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की”। ड्रिल के बाद रात 8 बजे सुशांत बारात लेकर निकले। उनके इस साहसी और राष्ट्रवादी कदम की चारों ओर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें "वायरल ग्रूम" कहा जा रहा है।