किचन की मरम्मत के दौरान मिला 2.3 करोड़ का खज़ाना, मालामाल हुआ कपल
punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 10:57 AM (IST)
आपने अक्सर ऐसी कहानियां ज़रूर सुनी और पढ़ीं होंगी कि खुदाई के दौरान किसी के घर से ख़ज़ाना मिल गया और वो व्यक्ति रातोंरात करोड़पति बन गया। लेकिन आज हम आपको हक़ीकत में एक ऐसा वाक़्या बता रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
किचन की मरम्मत के दौरान चमकी किस्मत
दरअसल ब्रिटेन के एक दंपत्ति को अपने घर की मरम्मत कराने के दौरान सोने के सिक्कों का एक भंडार मिला। इस कपल को किचन की मरम्मत के दौरान 264 सोने के सिक्के मिले। पुराने ज़माने के मिले सिक्कों की क़ीमत कुल 2.3 करोड़ बताई जा रही है। जिस घर में ये सिक्के मिले है उस में ये लोग तक़रीबन 10 साल से रह रहे हैं। दरअसल इस घर में रहने वाले जोड़े को किचन की मरम्मत के दौरान ये ख़ज़ाना मिला। बाद में पता चला कि ये सोने के सिक्के 400 साल से ज़्यादा पुराने हैं।
नीलामी के ज़रिए बेचे जाएँगे सिक्के
विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रिटेन पुरातत्वविद (archaeologists) रिकॉर्ड पर सबसे बड़ी खोज में से ये एक हैं। इस खोज ने सबको चौंका दिया है। अब कपल ने इन सिक्कों को सवा लाख पाउंड में बेचने का फैसला किया है। इतना बड़ा खजाना देखकर कपल भी दंग रह गए। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि पलक झपकते ही उनकी किस्मत बदल गई है।