अक्षय की इस हीरोइन ने सुंदर दिखने के लिए लगवाए इंजेक्शन्स, बोली- प्लास्टिक सर्जरी भी करवाऊंगी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 01:32 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने 2000 के दशक की शुरुआत में बेहद लोकप्रियता हासिल की थी। रिमी सेन का बॉलीवुड में सफर सफल फिल्मों से भरा हुआ है खासकर कॉमेडी जॉनर में, हालांकि इसी बीच उनके प्लास्टिक सर्जरी कराने की भी अफवाहें खूब उड़ी थी। हाल ही में  एक्ट्रेस ने अब इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)

 

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- "अगर लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, और ये पॉजिटिव वे में है तो ये बात मेरे लिए अच्छी है। बिना प्लास्टिक सर्जरी कराए ही लोग बोल रहे हैं. मैंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स और PRP ट्रीटमेंट करवाया है और कुछ नहीं"। अपने ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए रिमी ने कहाञ "डॉक्टर्स मुझे अच्छा दिखने में मदद कर रहे हैं, शायद लोगों को मेरी लेटेस्ट तस्वीरों में मेरी स्किन अच्छी लग रही होगी, इन ट्रीटमेंट्स से कोई भी अच्छा दिख सकता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)

 

 रिमी सेन ने मजाक भरे लहजे में कहा- "जब तक कोई अपराध करके भाग न जाए, तब तक किसी को प्लास्टिक सर्जरी करवाने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए "। उन्होंने कहा- भारत के बाहर भी बहुत सारे अच्छे डॉक्टर हैं जो फेसलिफ्ट में बहुत अच्छे हैं,  मैं भी इसे करवाना चाहती हूं, लेकिन मैं 50 की उम्र पार करने के बाद इस बारे में सोचूंगी., अभी इन सबसे काम चल रहा है."। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)


रिमी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2003 में प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म "हंगामा" से की थी। यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही और उन्हें एक प्रतिभाशाली हास्य अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया। इसके अलावा उन्होंने बागबान" (2003), "दीवाने हुए पागल" (2005), और "जॉनी गद्दार" (2007) जैसी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर नहीं थीं, लेकिन उनके प्रदर्शन की सराहना की गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)


2015 में, रिमी ने रियलिटी टीवी शो "बिग बॉस 9" में भाग लिया था, जिससे वह फिर से चर्चा में आईं थी । इसके बाद उन्होंने  फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा । उन्होंने 2016 में फिल्म "बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन" का निर्माण किया, जिसे काफी सराहा गया। रिमी ने 2017 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static