शिमला से जुड़ा है बेल पेपर का इतिहास, यहां जानिए इस Hill Station से जुड़ी अनसुनी बातें

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2024 - 05:37 PM (IST)

भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में शुमार 'क्वीन ऑफ हील्स शिमला', पूरे साल यात्रियों की फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनी रहती है। पहाड़ों का खूबसूरत नजारा और रिलैक्सिंग वाइब्स की वजह से ये जगह टूरिस्ट को अट्रैक्ट करती है। खास बात ये है कि अगर कम बजट में फैमिली या सोलो ट्रिप में जाना हो, तो शिमला से बेहतर जगह और कोई नहीं है। वैसे तो हिमाचल प्रदेश में कई सारे बेहतरीन हिल स्टेशन हैं पर शिमला की बात ही अलग है। अगर आप भी न्यू ईयर पर शिमला की ट्रिप का प्लान कर रहे हो तो जाने से पहले वहां जुड़ी कुछ रोचक बातें जान लें, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है...

PunjabKesari

उत्तर भारत का सबसे पुराना डाक खाना

यहां पर एक पुराना डाक खाना है, जिसे साल 1882 में बनाया गया था। इसे शिमला में जनरल पोस्ट ऑफिस के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं कि अंग्रेजों के समय में इस डाक खाने का रंग हरा और सफेद था, लेकिन बाद में इसे लाल और सफेद रंग में बदल दिया गया। भले ही ये जगह टूरिस्ट के बीच इतनी मशहूर नहीं है, लेकिन हिस्ट्री लर्वस को ये ऐतिहासिक इमारत में कई इंटरेस्टिंग बातें जानने को मिलेंगी।

PunjabKesari

यहीं पर शुरु हुई थी शिमला मिर्च की खेती

इसे आप कैप्सिकम और बेल पेपर के रूप में जानते होंगे, लेकिन इसका इतिहास हिमाचल प्रदेश की जगह शिमला से जुड़ा हुआ है। कहते हैं कि इस तरह से मिर्च को अंग्रेजी शासक भारत में लाए और कहा जाता है कि उन्होंने शिमला में इसकी खेती शुरू की। उन्होंने इस पहाड़ी जगह पर इसे बड़े पैमाने पर पैदा करने का फैसला किया और आज ये पूरे भारत में बड़े शौक से  खाई जाती है।

PunjabKesari

कहां बसा है शिमला

बता दें कि शिमला से एक और रोचक बात जुड़ी हुई है और वो ये है कि ये क्षेत्र सात पहाड़ियों की चोटी पर मौजूद है। हालांकि विकास से चलते इसका क्षेत्रफल फैलता गया, लेकिन कहते हैं कि इसे शुरुआत में 7 पहाड़ियों पर बसाया गया था। यहां स्थित जाखू हिल को सबसे ऊंची चोटी माना जाता है और इस जगह पर हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद है।

PunjabKesari

देवी का नाम पर पड़ा शिमला

ऐसा कहा जाता है कि महाकाली के एक रूप श्यामला देवी के नाम पर इस जगह का नाम शिमला रखा गया था। यहां पर महाकाली का एक मंदिर मौजूद है, जिसे काली बाड़ी मंदिर के नाम से जाना जाता है और ये कोलकाता में मौजूद दक्षिणेश्वर मंदिर जैसा दिखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static