एक ही साल में तीन मौतों के दर्द ने सेलिना को कर दिया था डिप्रेशन का शिकार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 12:52 PM (IST)

स्टाइल और खूबसूरती की मिसाल सेलिना जेटली ने बॉलीवुड में अपना बहुत नाम कमाया है। उनकी निजी जिंदगी की वजह से उन्हें काफी दुख झेलने पड़े। एक ही साल में उन्होंने अपने सबसे करीबी पिता, पुत्र और मां को खोया है। यह दुख किसी के लिए ले पाना आसान नहीं है। सेलिना इस कारण कई समय तक डिप्रेशन में चली गयी थी। लेकिन कहते है न भगवान सबकी जिंदगी में एक फरिश्ता जरुर भेजता है। सेलिना की जिंदगी में उनके लिए उनके पति पीटर हाग एक फरिश्ता बनकर आए। उनका साथ देने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी। 

8 साल बाद करने जा रही है फिल्मों में वापसी 
बतादें कि सेलिना 45 मिनट की फिल्म 'सीजंस ग्रीटिंग' का प्रीमियर स्ट्रीमिंग सर्विस जी- 5 पर आज रिलीज़ होने वाली है। वप 8 साल बाद फिल्मों में दिखने वाली है। खास बात तो यह है कि यह फिल्म उन्होंने अपनी अपनी दिवंगत मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए की है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

AFTER A SUCCESSFUL STINT WORLDWIDE AT INTERNATIONAL FILM FESTIVALS ...... |**PROUDLY ANNOUNCING **| | GLOBAL PREMIERE 15 APRIL 2020 | OF OUR FILM | Seasons Greetings- A Tribute to Rituporno Ghosh | ON ZEE5 | When I was shooting my last film poster in 2011, I never imagined the the next film poster/ release will be at a time when ... - A mutant film virus would have shut down the whole world, - The fact the my parents won’t be alive to be the first to give their feedback as always. - The fact that I would be married, living in Europe, and the next poster would be shot when I would be the mother of 3 beautiful boys, - A day in future when section 377 would have been revoked and all LGBTQI in India would have attained right to life. -The fact that I would have the privilege to work with a trans actor. Through all these Seasons of my journey i have learnt that life is unpredictable and we must not wait for tomorrow and give today our best. Having decided to continue seeing the promise of spring in depth of winters We are sure our film will be exactly what you need to keep your spirits entertained in this global lockdown. So keep your glasses topped as we gear to bring the solution to keep you safely entertained in your homes. Watch world premiere of Seasons Greetings-A Tribute to Rituporno Ghosh exclusively on Zee5 15 April 2020. Thank you RamKamal and everlasting gratitude to : @ZEE5, @ZEE5Premium, @tarkat07, @_subhashchandra, @unitednations, @free.equal , @charlesradcliffe @ramkamalmukherjee, @imaritrads, @mukherjeesarbani, @sayani_palit, @jaan.kumar.sanu, @singer.kshailendra, @shreeghatak, @khanazharofficial #exclusive #breakingnews #bollywood #film #zee #zee5 #celinajaitly #celinajaitley #lillettedubey #beautyqueen #kolkata #lgbt #lockdown #pandemic #corona #staysafe #stayhome #stayhomechallenge #celina #c #filmwave #seasonsgreetings #rituparnoghosh

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on Apr 10, 2020 at 1:28am PDT

यह फिल्म के लिए एक्टिंग करना था बेहद मुश्किल 
सेलिना ने कहा कि "तब कैमरे को फेस करना बहुत मुश्किल होता है, जब आप डिप्रेशन से गुजर रहे हों और आपने अपने माता-पिता और एक बेटे को खोया हो। इस फिल्म की शूटिंग करना मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल काम था।" 

एक ही साल में खोया अपना परिवार 
पहले उनके किसी बीमारी के चलते उनके पिता की मौत हुई। फिर उनके जुड़वे बेटों में से एक बेटे की मौत हुई। कुछ टाइम के ही बाद उनकी मां मीता का कैंसर की वजह से निधन हुआ। वो कहती है कि "लगभग एक ही समय में माता-पिता और अपने बच्चे को खोने की दुखद परिस्थितियों से उबरना, ठीक वैसा है, जैसे कि आप कोई बुरा सपना देख रहे हों। मैं कुछ इसी हाल में जी रही थी।"

पिता भी खोया पुत्र भी 
वो कहती है कि "अपनी जिंदगी की सबसे कीमती चीजों को खोने के बाद आपको कभी क्लोजर नहीं मिल सकता। डैडी गुजरे ही थे कि जल्दी ही मम्मा भी चली गईं। मेरे पैरेंट्स जीवन से भरे हुए थे, जवान थे, मिलिट्री आर्मी कपल थे। सच्चाई यह है कि आप अपने पैरेंट्स की मौत के गम से कभी नहीं उबर सकते। लेकिन इस फिल्म ने कई इमोशंस को बाहर निकालने में मेरी मदद की। पिछले एक साल से मुझे ऑस्ट्रिया में इलाज नहीं मिल रहा है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Which little puppy do you like 😍? Miss the time when the twins ( @winstonjhaag @viraajjhaag with Gooblee ) were little babies 🥰🥰 ! @haag.peter #celina #celinajaitly #twins #twinstagram #austrian #austria #maltese #pawsup #winston #viraaj #haagbrothers #bollywood #starkids #bollywoodkids #twinboys #fraternaltwins #twinsofinstagram #babyboys #steirische #steirmark #europeankids

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on Apr 2, 2020 at 1:59am PDT

पति ने डिप्रेशन से निकालने के लिए छोड़ दी थी नौकरी 
सेलिना ने कहा "पीटर ने जॉब छोड़ दिया, क्योंकि मैं बहुत ही डिप्रेशन में थी। हमारे पास दुबई छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने कहा कि चलो हम तब तक के लिए ऑस्टिया चलते हैं, जब तक कि तुम हर चीज से डिस्कनेक्ट होकर ठीक नहीं हो जातीं। उन्होंने वाकई मेरी बहुत मदद की। पति का सपोर्ट मिलना बहुत मायने रखता है। एक तरह से 'सीजंस ग्रीटिंग' ने भी मुझे ठीक करने और अच्छा महसूस कराने में एक अहम भूमिका निभाई है।"


मां की वजह से की है यह फिल्म 
बतादें कि सेलिना ने खुद कहा है कि उन्होंने यह फिल्म अपनी मां के लिए की है। उन्होंने कहा "मैंने यह फिल्म (सीजंस ग्रीटिंग) इसलिए की, क्योंकि यह मेरी मां की अंतिम इच्छा थी। वे चाहती थीं कि मैं सिनेमा में वापसी करूं। रामकमल मुखर्जी(फिल्म के डायरेक्टर) ने मुझे दुबई की एक पार्किंग में कहानी सुनाई। उन्होंने मुझसे कहा कि कहानी का सबसे महत्पूर्ण पहलू मां-बेटी के बीच का रिश्ता है। कहीं न कहीं यह मेरे लिए बड़ा संकेत था। मम्मा फिल्मों में मेरी वापसी चाहती थीं, इसलिए मैंने इसे कर लिया।" 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Couldn’t be a better way to celebrate the opera we call “life and love”..... wishing you all a “Happy Valentines” from the steps of the most historic VIENNA STATE OPERA @wienerstaatsoper ... You can’t be married to an Austrian without being serenaded at the grand Viennese Opera. Vienna State Opera is mesmerising and for us it has always been such a welcome cultural and historic break, in a world of electronic entertainment. The opera house was the first major building on the Vienna Ringstrasse commissioned by the Viennese "city expansion fund". Work commenced on the house in 1861 and was completed in 1869, following plans drawn up by architects August Sicard von Sicardsburg and Eduard van der Nüll. The opera house was inaugurated as the "Vienna Court Opera" (Wiener Hofoper) in the presence of Emperor Franz Joseph I and Empress Elisabeth of Austria. #mustsee #valentines #viennaopera #viennastaatsoper #vienna #visitaustria #austrian #austriangirl #austrianboy #europe #europeanlife #internationalfamily #celina #celinajaitly #celinajaitley #bollywood #bollywoodactress #missindia #missuniverse #beautyqueen #gratitude #valentine

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on Feb 14, 2020 at 4:13am PST


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static