इंस्टा बैन पर भड़के पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी, बोले- इंडिया भूल गया कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 03:26 PM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में भारतीय सेना को नुकसान हुआ, जिससे पूरे देश में नाराजगी देखी गई। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए। इस हमले के बाद भारत ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोक लगाई है। खासकर इंस्टाग्राम पर उनके अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। इससे पाकिस्तान में नाराजगी बढ़ गई है और वहां के कई कलाकार इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं।

अदनान सिद्दीकी का तंज भरा बयान

पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। ‘lougpakistan’ नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर अदनान सिद्दीकी का बयान साझा किया गया है। इस बयान में अदनान ने कहा, "मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट तो अभिनंदन बन गया है, बॉर्डर क्रॉस किया और पकड़ा गया। लेकिन इंडिया ये भूल गया कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है।" उनका यह बयान भारत के फैसले पर तंज कसने वाला है। अदनान सिद्दीकी की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Loug (@lougpakistan)

यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं

अदनान सिद्दीकी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। किसी ने उनका मजाक उड़ाया, तो कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया। एक यूजर ने लिखा"पहले अदनान की असली फोटो तो लगाओ।" एक और यूजर ने कहा, "पार्टी नहीं, अब तो दिवाली शुरू होगी।" इस तरह से लोगों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

ये भी पढ़े: ‘तू झूम’ फेम Abida Parveen का इंस्टाग्राम भारत में ब्लॉक, क्या कोक स्टूडियो पर पड़ेगा असर

भारत-पाकिस्तान में बढ़ता तनाव

भारत द्वारा लिए गए इन कड़े फैसलों से पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है। पाकिस्तान ने भी जवाब में भारत की कुछ चीजों पर पाबंदी लगाई है, लेकिन भारत की सख्ती के सामने वो असर नहीं डाल पाई। भारत कई बार साफ कर चुका है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तब तक भारत को ऐसे कड़े कदम उठाने ही पड़ेंगे।

PunjabKesari

पाकिस्तान की हरकतें नहीं थम रहीं

पाबंदियों के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी सीमा पर घुसपैठ तो कभी आतंकी हमलों के जरिए वो भारत को उकसाने की कोशिश करता रहता है।

इसी वजह से भारत को मजबूरी में ऐसे कड़े और सख्त फैसले लेने पड़ते हैं, जिससे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संदेश मिले कि आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static