मां की मौत के बाद अकेले पड़ गए थे एक्टर मुकुल देव, 3 महने पहले ही हो गया था मौत का अहसास
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 06:18 PM (IST)

नारी डेस्क: 'सन ऑफ सरदार', 'यमला पगला दीवाना' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में अभिनय से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता मुकुल देव (54) के निधन की खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले आठ-दस दिन से अस्वस्थ थे। वह अपनी मां के निधन के बाद इतना टूट गए थे कि उन्होंने खुद पर ध्यान देना ही बंद कर दिया है। इसी बीच उनके आखिरी पोस्ट ने इंटरनेट पर एक नई चर्चा शुरू कर दी है।
अभिनय के अलावा मुकुल देव को एविएशन का भी शौक था जो उनके आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट पर देखा गया। इसमें बादलों के ऊपर से लिया गया एक वीडियो दिखाया गया था, शायद तब जब अभिनेता शांति से एक निजी विमान उड़ा रहे थे। इसमें क्षितिज तक घने बादल दिखाए गए थे। अभिनेता ने बैकग्राउंड में पिंक फ़्लॉइड के प्रतिष्ठित एल्बम, द डार्क साइड ऑफ़ द मून के एक गाने का कराओके संस्करण बजाना चुना। 3 महीने पहले शेयर किए बए वीडियो में उन्होंने लिखा-"और अगर तुम्हारा सिर भी अंधकारमय पूर्वाभास से फट गया... तो मैं तुम्हें चाँंद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा।"
'अंधेरे' पूर्वाभास के बारे में लिखा ने का मतलब है कि उन्होंने पहले ही भविष्य देख लिया हो। पूर्व मॉडल मुकल देव के परिवार में उनकी पूर्व पत्नी शिल्पा देव से हुई बेटी सिया देव है। मुकुल देव ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1996 में आई फिल्म 'दस्तक' से की थी, जिसमें उनके साथ सुष्मिता सेन और शरद कपूर थे। उन्होंने हिंदी, पंजाबी, बांग्ला और तेलुगु फिल्मों में बड़े पैमाने पर सहायक भूमिकाएं निभाई। उनकी प्रमुख फिल्मों में अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार', सलमान खान की 'जय हो', धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की 'यमला पगला दीवाना', 'कोहराम', 'आर... राजकुमार' और 'वार छोड़ ना यार' शामिल हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में हंसल मेहता की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'ओमेर्ता' के लिए सह-लेखक के रूप में काम किया था।