बेटे की पीड़ा बयां कर गया पिता का पुराना सीन, बाबिल की आंखों में छलका दर्द
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 10:49 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिवंगत पिता इरफान खान का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही बाबिल ने अपनी वापसी के साथ एक सफाई भी दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके वायरल वीडियो को गलत तरीके से समझा गया।
इंस्टाग्राम पर लौटे बाबिल, शेयर किया पिता का वीडियो
ओटीटी फिल्म ‘कला’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बाबिल खान कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया से गायब हो गए थे। दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे भावुक होकर रोते हुए बॉलीवुड पर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम डीएक्टिवेट कर दिया था।
अब बाबिल ने इंस्टाग्राम पर वापसी की है और एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पिता इरफान खान की फिल्म ‘मदारी’ का एक सीन दिखाया है।
क्या है वीडियो में?
इस वीडियो में इरफान खान एक अस्पताल के सीन में दिखाई दे रहे हैं। वे सोकर उठते हैं और नर्स उन्हें उनके बच्चे की तबीयत के बारे में बताती है। इसके बाद इरफान फूट-फूटकर रोते हैं। नर्स कहती है:
“इतना क्यों रो रहे हो? बस पेट खराब है, ठीक हो जाएगा। तुम मर्द हो... ऐसे रो मत!” इस वीडियो को बाबिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है, जिसे देखकर लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि बाबिल इस समय भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर दौर से गुजर रहे हैं।
बाबिल का वायरल वीडियो – क्यों हुआ था विवाद?
रविवार को बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह रोते हुए बॉलीवुड को “फेक और रूड” बता रहे थे। वीडियो में उन्होंने कुछ कलाकारों के नाम भी लिए थे जैसे-अर्जुन कपूर, शनाया कपूर अनन्या पांडे,सिद्धांत चतुर्वेदी,राघव जुयाल, आदर्श गौरव,अरिजीत सिंह। हालांकि ये वीडियो अब डिलीट कर दिया गया है, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हो चुका था।
टीम और बाबिल ने दी सफाई
बवाल बढ़ता देख बाबिल की टीम ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि बाबिल के वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है। बाबिल ने जिन कलाकारों का नाम लिया था, उन्हें लेकर उनका उद्देश्य किसी को नीचा दिखाना नहीं था, बल्कि वे मानते हैं कि ये सभी लोग इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे हैं। बाबिल ने इंस्टाग्राम पर लौटते ही एक पोस्ट के ज़रिए भी यही सफाई दी कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया।
क्या कहता है बाबिल का इशारा?
इरफान खान के इमोशनल वीडियो को शेयर करना और बाबिल की स्थिति दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए लगते हैं। लोग मान रहे हैं कि बाबिल पिता को बहुत मिस कर रहे हैं और इस समय वे भावनात्मक रूप से बेहद संवेदनशील दौर से गुजर रहे हैं।