कश्मीर से आई एक और दुखद खबर, डल झील में पलटा पर्यटकों से भरा शिकारा, मची चीख पुकार
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 06:51 PM (IST)

नारी डेस्क: पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर सामने आई है। श्रीनगर में स्थित डल झील में बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज हवाओं के चलते पर्यटकों से भरा एक शिकारा पलट गया, जिसके बाद डल झील में चीख- पुकार मच गई। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग झील में डुबते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ की यात्रा पर जाने से पहले पढ़ लें ये Health Advisory
वायरल हो रही कुछ तस्वीरों में देखा जा रहा है कि लोग पानी में डूबने से बचने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। इस खैफनाक मंजर मंजर को देख वहां मौजूद बाकी पर्यटकों में भी खौफ पैदा हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: खुद को संभाल नहीं पाती पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी,
जानकारी के अनुसार पर्यटक जब डल झील की लहरों का आनंद ले रहे थे तभी तेज हवाओं के चलते एक शिकारा असंतुलित होकर झील में पलट गया। शिकारे में बैठे पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर तैरते दिखे।चश्मदीदों के अनुसार, हवा इतनी तेज थी कि शिकारा चालक नियंत्रण नहीं रख सका। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि झील में डूबे सुरक्षित बाहर निकाले गए हैं या नहीं