बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक के बाद होश में रहकर करवाई सर्जरी, बोलीं मैं...

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 10:47 AM (IST)

 नारी डेस्क:  बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को साल 2023 में दिल का दौरा पड़ा था। उस समय उनकी धमनियों में 95% ब्लॉकेज पाया गया था, जिसके बाद तुरंत उनकी सर्जरी की गई। अब सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्होंने पूरी सर्जरी पूरी तरह होश में रहकर करवाई थी। वह बेहोश नहीं होना चाहती थीं, क्योंकि उनका मानना था कि वह हर पल को महसूस करना और समझना चाहती हैं।

हार्ट अटैक शूटिंग के दौरान आया था

फरवरी 2023 में जब सुष्मिता अपनी वेब सीरीज ‘आर्या सीजन 3’ की शूटिंग में बिज़ी थीं, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। टेस्ट में पता चला कि उनकी एक धमनी में लगभग 95% ब्लॉकेज था। डॉक्टरों ने तुरंत ऐंजियोप्लास्टी करके स्टेंट डाला। इतनी गंभीर स्थिति के बावजूद, वह सिर्फ 15 दिन में फिर से काम पर लौट आईं।

फिट होने के बाद भी Heart Attack का शिकार हो चुकी हैं Sushmita, जानिए बीमारी का कारण

“मैं बेहोश नहीं होना चाहती थी”: सुष्मिता सेन

दिव्या जैन के साथ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान सुष्मिता ने बताया “मैं पूरे प्रोसेस के दौरान होश में रहना चाहती थी। मैं बेहोश होने जैसी स्थिति पसंद नहीं करती। मेरे अंदर का कंट्रोल फ्रीक चाहता है कि मैं हर चीज़ के बारे में जागरूक रहूं। शायद यह मेरी सबसे बड़ी वजह थी कि मैं हार्ट अटैक से बच गई।” उन्होंने आगे कहा कि सर्जरी के दौरान उन्होंने डॉक्टरों से बात भी की, उन्हें जल्दी काम खत्म करने के लिए कहती रहीं, क्योंकि उनकी शूटिंग रुकी हुई थी और पूरी टीम उनका इंतज़ार कर रही थी।

सुष्मिता की चिंता: “मेरे कारण 500 लोगों की दिहाड़ी रुकी हुई थी”

सुष्मिता ने बताया कि शो में लीड होने के कारण उन्हें एक बड़ी टीम की जिम्मेदारी का एहसास था। उन्होंने कहा “एक लीड कलाकार सिर्फ कैमरे के सामने खड़ा नहीं होता, उसके साथ 500 लोगों की रोज़ी-रोटी जुड़ी होती है। मेरी वजह से उनकी दिहाड़ी रुक रही थी और यही सोच मुझे जल्दी काम पर लौटने की ओर धकेल रही थी।” टीम ने उन्हें आराम करने के लिए कहा, लेकिन वो 15 दिन बाद ही फिर से सेट पर पहुंच गईं और शूटिंग शुरू कर दी।

49 साल की सुष्मिता सेन क्यों नहीं कर रही हैं शादी? बताया अभी तक क्यों है कुंवारी

‘आर्या 3’ की रिलीज़

वेब सीरीज ‘आर्या सीजन 3’ का पहला भाग नवंबर 2023 में रिलीज़ हुआ था। इसका दूसरा भाग फरवरी 2024 में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आया।
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

static